शाहकुंड असरगंज चौक के समीप मोहन शर्मा कांम्प्लेक्स में क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल की दूसरी बार प्रचंड जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया. एनडीए कार्यकर्ताओं ने विधायक को 75 किलो लड्डू से तौल खुशी का इजहार किया. विधायक ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास व उम्मीद से जिम्मेवारी सौंपी है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. सुलतानगंज विस क्षेत्र का शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का समग्र विकास प्राथमिकता है. विधायक ने जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष सह संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. विधायक को बड़ी जिम्मेदारी देने की मांग राज्य नेतृत्व से की जायेगी. विस चुनाव में संगठन के विरोध में कार्य करने वाले नेताओं पर कार्रवाई तय है. जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि अभिनंदन कार्यक्रम दर्शाता है कि संगठन पूरी मजबूती के साथ जनप्रतिनिधि के साथ खड़ा है. कार्यक्रम को पूर्व राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन, सुड्ड सांई, पंकज पटेल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह तोमर व अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार ने की. मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता विनोद शर्मा, अनिल सिंह, शरणदेव सिंह, पीयूष पासवान, प्रफुल्ल सिंह, कल्पना कर्ण, गुलशन कुमार, रमेश सिंह कहकशां खुशीद मौजूद थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का किया अभिनंदन
कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर में पीरपैंती विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक मुरारी पासवान का अभिनंदन किया गया.नंदलालपुर मंडल के अध्यक्ष रवि सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, अजय पाण्डेय, पुरुषोत्तम सिंह, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, राजेश दुबे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र व पुष्पमालाओं से नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत किया. विधायक ने सभी मंडल के पदाधिकारी, मंच मोर्चा के अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सभी बूथ अध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर एनडीए की जीत में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी बतायी. मौके पर डब्बू सिंह, जैनेंद्र कुमार उर्फ पिंटू राम, सोनू आनंद, अमरजीत भारती,चीकू रघुबंशी,राजहंस यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

