श्रावणी मेला के दौरान नमामि गंगे घाट पर टेंट, पंडाल और क्रोकरी का कार्य करने वाले पर्यटन विभाग के संविदा कर्मी से मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है . पटना सिटी के मोहदीगंज थाना क्षेत्र के अमन कुमार ने नगर परिषद सुलतानगंज की उपसभापति नीलम देवी के पति रामधनी यादव और पुत्र सन्नी कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमन कुमार ने आरोप लगाया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से कार्यक्रम स्थल पर पानी घुस गया और सामान डूबने लगा. नप से सहयोग मांगने पर सरकारी ट्रैक्टर की मदद से सामान बाहर निकाला गया. आरोप है कि इस दौरान सन्नी कुमार और रामधनी यादव ने ट्रैक्टर को अपने घर के पास स्थित कैंपस में खड़ा करवा दिया और कहा कि पैसा देने पर ही सामान ले जाया जा सकेगा. विरोध करने पर अमन कुमार ने मारपीट की. डर से उन्होंने आरोपितों के दिये यूपीआई नंबर पर दो बार भुगतान किया. इसके बावजूद आरोपितों ने नौ हजार रुपये की मांग की. पैसे देने से इंकार करने पर ट्रैक्टर पर लदा सामान अपने कब्जे में रख लिया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर और सामान को जब्त कर थाना लाया गया है. मामले की जांच जारी है. नप उपसभापति नीलम देवी ने कहा कि यह उनके पति और पुत्र को फंसाने की साजिश है.
उपसभापति के पुत्र ने दिया आवेदन
नप उपसभापति के पुत्र अमित कुमार ने थाना में आवेदन देने की बात कहते हुए बताया कि भाड़े के ट्रैक्टर ट्राली से सामान ढुलाई करवा कर भाड़ा नहीं देने तथा गाली गलौज व धमकी को लेकर आवेदन दिया है. तीन लोगों को नामजद किया गया है. आवेदन में बताया गया है कि भाड़े के निजी गाड़ी से नमामि गंगे घाट पर से तीन दिन टेंट पंडाल का सामान ढुलाई करवाया, जिसके एवज में पिता रामधनी यादव ने किराया भाड़ा मांगा, तो तीनों मिल कर मेरे पिताजी के साथ गाली गलौज और मारपीट कर धमकी दी. बाद में समझाने बुझाने पर दो दिन का पैसा देने को तैयार हुआ और एक दिन का पैसा बोला कि कल सामान लेने आयेंगे तो दे देंगे. आरोपित से पैसा मांगने पर पिताजी से गाली गलौज, धक्का मुक्की की. धमकी देने लगा के मेरी पहचान बड़े लोगों से है. पिताजी के ऊपर झूठा केस कर फंसाया गया है. शेष दो दिनों का किराया नहीं दिया है. उचित करने कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

