13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पेंशनर संधर्ष मंच ने की होली से पहले पेंशन देने की मांग

पेंशनर संघर्ष मंच ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में आपात बैठक कर होली की छुट्टी से पहले पेंशनरों को भुगतान करने की मांग की

भागलपुर. पेंशनर संघर्ष मंच ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में आपात बैठक कर होली की छुट्टी से पहले पेंशनरों को भुगतान करने की मांग की. पेंशनरों ने बताया कि पांच मार्च तक भुगतान करने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन सात मार्च तक भी भुगतान नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में शुक्रवार को कुलपति और कुलसचिव के बाहर रहने पर पेंशनरों ने नाराजगी व्यक्त की. बैठक का नेतृत्व संयोजक पवन कुमार सिंह और सह संयोजक अमरेंद्र झा कर रहे थे. बैठक में कुलपति द्वारा किसी भी पेंशनर से नहीं मिलने, पेंशनरों के मामले में राजभवन के पत्रों, हाईकोर्ट के जजमेंट एवं एमजेसी आर्डर तक का कुलपति के स्तर पर अनुपालन नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की. पेंशनरों ने कहा कि जब सरकार द्वारा पेंशनरों को पेंशन देने का आदेश दे दिया गया है तो विश्वविद्यालय प्रशासन क्यों विलंब कर रहा है. आइटीआइ बरारी में मेगा जॉब फेयर 11 मार्च को भागलपुर – बरारी स्थित लीला दीप नारायण औद्योगिक संस्थान भागलपुर में 11 मार्च को सुबह नौ बजे से मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. इस जॉब फेयर में बहुराष्ट्रीय कंपनी एमआरएफ द्वारा योग्य अभ्यर्थियों का कैंपस सलेक्शन किया जाएगा. जॉब फेयर में शामिल होने की योग्यता 10वीं, 12वीं आइटीआइ फेल या पास स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं. आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गयी है. उक्त कार्यक्रम बिहार डेवलपमेंट मिशन और सहायक निदेशक प्रशिक्षण बेगूसराय के सहयोग से किया जा रहा है. मालूम हो कि एमआरएफ प्लांट चेन्नई और हैदराबाद के लिए 2000 युवाओं का चयन किया जाएगा. औद्योगिक संस्थान के प्राचार्य कुमार विकास रजक ने बताया कि जॉब फेयर के अलावा इस कार्यक्रम में युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक तकनीकी जानकारी दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel