17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दो पक्षों में हिंसक झड़प में मौत, कड़ी सुरक्षा में हुआ दाह संस्कार

सन्हौला थाना क्षेत्र के जयखुट चौक पर दो दिन पूर्व दो पक्षों हुई हिंसक झड़प में जख्मी बिंद टोला के मनोज कुमार की मौत से आस पास गांव के लोगों में आक्रोश देख प्रशासन काफी सजग रहा.

सन्हौला थाना क्षेत्र के जयखुट चौक पर दो दिन पूर्व दो पक्षों हुई हिंसक झड़प में जख्मी बिंद टोला के मनोज कुमार की मौत से आस पास गांव के लोगों में आक्रोश देख प्रशासन काफी सजग रहा. गुरुवार की रात के करीब एक बजे शव छोटी महेशपुर पहुंचा. माहौल नहीं बिगड़े इसको लेकर दंगा नियंत्रण बल की संख्या को बढ़ा कर अनुमंडल व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी कैंप करना शुरू कर दिया. जब तक शव गांव से बाहर दाह संस्कार के लिए नहीं निकला तब तक एसडीओ अशोक मंडल, एसडीपीओ कल्याण आनंद, बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय, सन्हौला थानाध्यक्ष रुपेश कुमार दल बल के साथ कैंप करते रहे. शव का दाह संस्कार को लेकर को छोटी महेशपुर गांव में बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों की बैठक हुई. पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शव को दाह संस्कार के लिए गांव से बाहर निकाला. अभी भी छोटी महेशपुर गांव और जयखुट चौक पर दंगा नियंत्रण पुलिस बल की तैनाती हैआज भी नहीं खुली जयखुट चौक की अधिकतर दुकानयह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.सभी की जुबान पर सिर्फ यही था की जिसमे भी किया काफी गलत किया है. शनिवार की रात जैसे ही शव के गांव आने की सूचना हुई शव को देखने गांव में लोगो की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. चौक की अधिकतर दुकानें बंद रही. घटना स्थल जयखुट चौक पर लोगों में दहशत रहा, पूरे दिन पुलिस बल तैनात रही.

गरबा उत्सव में श्रद्धालुओं व युवाओं ने उठाया आनंद

शारदीय नवरात्र पर शनिवार की देर शाम अजगैवीनाथ धाम में पहली बार गरबा उत्सव हुआ. थाना बाईपास रोड स्थित नगर उपसभापति नीलम देवी के आवास के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं, युवतियों और युवाओं ने डांडिया की धुन पर आनंदित होकर गरबा खेला. आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि डांडिया की मस्ती में सभी उम्र के लोग शामिल हुए और संगीत की धुन पर युवाओं के साथ सभी ने उत्साहपूर्वक गरबा खेला. प्रतिभागियों ने अनुशासन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप उपसभापति नीलम देवी, बीडीओ संजीव कुमार, लोजपा आर युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, समाजसेवी रामधनी यादव, पार्षद आरती कुमारी, रालोमो प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल, अकबरनगर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार, रालोमो युवा नेता मिथलेश चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिससे यह ऐतिहासिक बन गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel