21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news जमीन विवाद में सरपंज पर जानलेवा हमला

जमीन विवाद में सोनवर्षा दियारा क्षेत्र में बिहपुर दक्षिण पंचायत सोनवर्षा गांव के सरपंच से मारपीट, रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.

जमीन विवाद में सोनवर्षा दियारा क्षेत्र में बिहपुर दक्षिण पंचायत सोनवर्षा गांव के सरपंच से मारपीट, रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने नदी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. पीड़ित मिथिलेश कुमार, पिता नवल किशोर, निवासी भागलपुर ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि दो दिसंबर की दोपहर लगभग दो बजे वह हसनपुर स्थित अपनी जमीन पर ट्रैक्टर का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार लोग पहुंचे और बिना किसी विवाद के उन पर जानलेवा हमला कर दिया. सोनवर्षा दियारा स्थित उनके हसनपुर बहियार में अचानक आये चारों आरोपित देसी हथियार, लाठी और खंती से लैस थे. पीड़ित ने जिन आरोपितों के नाम बताये हैं, उनमें गोलू कुमार पिता राजीव चौधरी, वैभव कुमार उर्फ विभव राजा पिता राजीव चौधरी, कन्हैया कुमार और अंकुश कुमार उर्फ लक्की शामिल हैं. सभी आरोपित ग्राम पंचायत सोनवर्षा, थाना बिहपुर, जिला भागलपुर के रहने वाले हैं. पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने पहुंचते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा कि तुम्हें अपनी जमीन पर आने का अधिकार नहीं है. इसके बाद सभी ने लाठी और खंती से उन पर हमला किया, जिससे वह अधमरा हो गये. पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने जेब में रखे पांच हजार रुपये छीन लिये और दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि आरोपितों ने हथियार के बल पर धमकी दी कि यदि उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत की या मुकदमा किया, तो पूरे परिवार को जान से मार कर दियारा में फेंक दिया जायेगा. पीड़ित ने अपने जख्म का प्रतिवेदन संलग्न किया है और पुलिस से न्याय व सुरक्षा की मांग की है. पीड़ित ने कहा कि इस घटना के बाद वह भयभीत हैं. उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें सुरक्षा मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel