मालदा से पहुंचे गति शक्ति यूनिट के डिप्टी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार ने गुरुवार को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन रेल उपरि पुल (एफओबी) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साइट सेफ्टी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया और निर्माण कार्य को तेजी के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का भी निर्देश दिया. कर्मी ने बताया कि मार्च माह तक एफओबी का गार्डर चढ़ा दिया जाएगा, ताकि श्रावणी मेला से पहले यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को इस नए एफओबी की सुविधा मिल सके. गौरतलब हो कि सुलतानगंज स्टेशन पर पहले से दो एफओबी मौजूद है और अब तीसरे एफओबी का निर्माण किया जा रहा है. यह नया एफओबी 12 मीटर चौड़ा होगा, जो पुराने दोनों एफओबी की तुलना में अधिक चौड़ा, आधुनिक और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक होगा. यह एफओबी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो और चार को जोड़ेगा. निर्माण पूर्ण होने के बाद स्टेशन पर तीन नए लिफ्ट भी लगाए जाएंगे, जबकि पूर्व से दो लिफ्ट पहले से ही उपलब्ध हैं. इस तरह सुलतानगंज स्टेशन पर कुल पांच लिफ्ट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. निरीक्षण के दौरान सिविल सुपरवाइजर कौशलेंद्र कुमार सहित निर्माण कार्य से जुड़े अभियंता और कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

