संवाददाता, भागलपुर
शिक्षा विभाग द्वारा चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की अनुकंपा पर नियुक्ति की अंतिम तिथि समाप्त होते ही इसे दोबारा बढ़ा दिया गया है. दरअसल सभी जिले से समीक्षा के बाद नियुक्ति पत्र वितरण धीमी होने के कारण निदेशालय चार अगस्त की जगह इसकी आखिरी तिथि छह अगस्त तय किया था. विभाग ने लिपिक और परिचारी वर्ग की नियुक्ति की तिथि बढ़ा दिया है. जिसके लिए निर्देशित किया गया है कि नियुक्ति पत्र वितरण अब 13 अगस्त को की जाएगी. जिसकी रिपोर्ट 14 अगस्त को भेजना होगा. यह आदेश विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने राज्य भर में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

