– नयाचक में एक किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट खराब, दो माह से नगर निगम व इइएसएल कंपनी के पेच में फंसा है मामलावरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेलवे स्टेशन समीप दक्षिणी हिस्से स्थित वार्ड 46 के नयाचक में पिछले दो माह से स्ट्रीट लाइट का वेपर खराब होने से करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता है. जिस वजह से यह इलाका चोर-बदमाशों का ठिकाना बन गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमलोगों की मानें तो बार-बार नगर निगम प्रशासन व संबंधित शाखा प्रभारी को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. दरअसल, इइएसएल कंपनी व नगर निगम के पेच में मामला फंसा हुआ है.
लाइट खराब होने के बाद ठीक कराने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. बार-बार बताने पर मिस्त्री आता है, देखकर चला जाता है.अमर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता
मोहल्ले में अंधेरा होने का फायदा चोर उठा रहे हैं. मेरे घर में दो बार चोरी हो चुकी है. पार्षद को कहने के बाद मिस्त्री को बुलाया जाता, लेकिन समस्या दूर करने की दिशा में काम नहीं हो रहा है.अनीता देवी
कृष्णा नगर कॉलोनी में पिछले दो माह से अंधेरे के कारण सभी मोहल्ले वासी पैसे इकट्ठा कर कई जगह लाइट लगवाये, ताकि आवागमन में परेशानी नहीं हो.गुड्डू कुमार
पिछले तीन माह से हमारा मोहल्ला नयाचक अंधेरा में डूबा हुआ है. कुछ दिन पहले कुछ लाइट निगम द्वारा लगायी गयी, लेकिन फिर खराब हो गयी. छीनझपट व चोरी बढ़ गयी है.विक्रम मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता
कुछ दिन पहले परीक्षा देकर बांका इंटरसिटी से लौट रहा था, अंधेरे के कारण अज्ञात लोगों ने सामान छीनने का प्रयास किया. दौड़कर खुद का सामान बचा पाये.अमन राज
स्ट्रीट लाइट नहीं होने की शिकायत नगर निगम प्रशासन से की है. मिस्त्री आते हैं, लेकिन निगम में संसाधन की कमी है. मोहल्ले से अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने टोटो तक चुरा लिया.रूपा देवी, पार्षद, वार्ड 46, नगर निगम भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है