शाहकुंड दरियापुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह पंस प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ राजू पासवान ने दरियापुर पंचायत के मुखिया व उनके दो सहयोगी पर धक्का मुक्की व गाली गलौज करने का एससी/एसटी थाना में केस दर्ज कराया है. पैक्स अध्यक्ष ने मुखिया आलोक कुमार व उनके सहयोगी निर्मल कुमार व राजू यादव के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है. पैक्स अध्यक्ष ने दर्ज केस में कहा है कि 13 अगस्त को मैं अपने सहयोगी के साथ बाढ़ पीड़ितो के लिए राहत सामग्री लेने शाहकुंड अंचल कार्यालय गया था. राहत सामग्री लेने के क्रम में मुखिया और उनके दो सहयोगी अंचल कार्यालय पहुंचे और मुझे कार्यालय से बाहर आने को कहा. कार्यालय से बाहर निकले, तो कालर पकड़ धक्का मुक्की कर गाली गलौज करते हुए गले से सोने का चेन छीन लिया. आरोपितों के इस हरकत को देख अवाक हो गये और मामले की सूचना सजौर थाना को दी. सजौर पुलिस ने तत्काल संज्ञान ले अध्यक्ष को घर पहुंचाया. पैक्स अध्यक्ष ने कहा है कि आरोपित मनबढू व दबंग प्रवृत्ति के है और केस करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. इस घटना के भय से पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.सोमवार को डीएसपी ने अंचल कार्यालय में पड़ताल व पूछताछ की बात कही है.
वार्ड सदस्य के पति से मारपीट, थानाध्यक्ष से लगायी गुहार
दरियापुर पंचायत के सरौख गांव के वार्ड सदस्य के पति सूर्यदेव सिंह से पालीथीन वितरण के बाद गांव के मनबढू युवक ने मारपीट की है. वार्ड सदस्य के पति ने सजौर थानाध्यक्ष को आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है. वार्ड सदस्य के पति सूर्यदेव सिंह ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों के बीच पालीथीन वितरण के बाद पंचायत भवन जा रहे थे, तो गांव के दबंग व मनबढू युवक बजरंगी सिंह ने बेवजह मारपीट की. आरोपित ने पूर्व में बीएलओ के कार्य के समय अभद्र व्यवहार की थी. आरोपित के इस हरकत से वार्ड सदस्य के प्रतिनिधि डरे सहमे व असहज महसूस कर रहे हैं. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

