– सभा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर पार्षदों से की अपील
वरीय संवाददाता, भागलपुर
24 फरवरी को पीएम की किसान सभा को सफल बनाने को लेकर एनडीए गठबंधन लगा हुआ है. आमंत्रण पत्र और प्रचार रथ से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. एनडीए कार्यालय में गुरुवार को भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर के संयोजन में व मुख्य अतिथि दरभंगा विधायक सह किसान सभा के जिला प्रभारी संजय सरावगी की उपस्थिति में भागलपुर नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की. विधायक श्री सरागवी ने पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि 24 फरवरी को प्रस्तावित किसान रैली ऐतिहासिक हो इसके लिए लोग पूरी तरह से लग जायें. प्रधानमंत्री सबके हैं, इस भाव से लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगें. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरी हैं, जिससे आमजन काफी प्रभावित हैं.बैठक में डॉ प्रीति शेखर ने कराया विषय प्रवेश
कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि भागलपुर की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है, यह गर्व की बात है. बैठक को जिलाध्यक्ष संतोष कुमार व पार्षद अनिल पासवान ने संबोधित किया. बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल ठाकुर, सह प्रभारी मनीष पांडे, रोहित पांडे समेत निगम पार्षद संजय सिन्हा, अनिल पासवान, अश्विनी जोशी मोंटी, अभिषेक आनंद, निकेश कुमार, सोनी देवी, रूपा साह, कुमकुम द्विवेदी, सिंपी देवी, अमित ट्विंकल, मनोज पासवान, नंदिकेश शांडिल्य, उमेश मंडल, मो बदरुद्दीन, सविता देवी, कुमारी कल्पना, प्रीति कुमारी, जाबिर अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि बंटी अली, संजय तांती, नंदगोपाल, मो वकी खान, शेर खान, विकास कुमार, मो असगर, मो सैफफुल्ला आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है