साइबर ठगों ने आंगनबाड़ी से रकम दिलाने का झांसा दे कर ईशीपुर बाराहाट के सीमानपुर मधुरा निवासी जंगली कापरी के बैंक खाते से 2.5 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली. पीड़ित जंगली कापरी ने मामले की प्राथमिकी साइबर थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. जंगली कापरी का कहना है कि एक जुलाई को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन किया गया और उसे बोला गया कि आपके खाते में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र से 8,840 रुपये भेजा जायेगा. इसके लिए आपको फोन पर जैसा करने कहा जाता है, आप उसी तरह करें और आपको रकम प्राप्त हो जायेगी. इसी तरह से जंगली कापरी के बैंक खाते से पहले दिन एक लाख रुपये, दूसरे दिन भी एक लाख रुपये और तीसरे दिन 50 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. जब खाते का सारा पैसा समाप्त हो गया तो साइबर ठग ने उसे फिर से खाते में पैसे रखने अन्यथा साइबर केस में फंसाने की धमकी देने लगा. पीड़ित ने पुलिस को चार मोबाइल नंबर और एक बैंक खाता नंबर दे कर साइबर ठगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रकम दिलाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

