निजी स्कूलों में एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नजदीक आते ही जन्म प्रमाणपत्र के लिए नगर निगम में अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. गुरुवार को सीआरएस पोर्टल के दो दिन बाद चालू होते ही काउंटर पर करीब 200 लोग कतार में लग गये, लेकिन रजिस्ट्रार के कार्यालय में नहीं रहने के कारण किसी का काम नहीं हो सका. आरोप है कि उन्होंने निगम कर्मियों के फोन तक नहीं उठाये. अभिभावकों ने बताया कि निगम की लापरवाही के कारण लंबे समय से जन्म प्रमाणपत्र नहीं मिल रहे हैं, जबकि स्कूलों में फॉर्म जमा करने की समय-सीमा खत्म होने वाली है. दिनभर की मशक्कत के बाद शाम में रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे, लेकिन तभी पोर्टल ने फिर से काम करना बंद कर दिया. इससे नाराज लोग देर शाम तक इंतजार करने के बाद लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

