15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: मक्का किसानों व व्यवसायियों से गबन के बड़े मामले का खुलासा, 3.77 करोड़ नकद जब्त

Crime News किसानों एवं व्यापारियों थोड़े पैसे देकर बड़ी राशि प्रीतम ट्रेडर्स के मालिक गौतम कुमार चौधरी ने गबन कर ली है. एसपी ने बताया कि हिमांशु की शिकायत पर पोठिया थाना में कांड संख्या 48/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

Crime News कटिहार पुलिस ने मक्का किसानों व व्यवसायियों से गबन एक बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपियों गौतम कुमार चौधरी और कृष्णा जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से पुलिस ने 3.77 करोड़ (3,77,94,450) रुपये नकद जब्त किये हैं.

साथ ही दोनों के विभिन्न बैंक खातों में जमा करीब 31 लाख रुपये भी होल्ड किये गये हैं. शुक्रवार को एसपी जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. एसपी श्री कुमार ने बताया कि डेढ़ महीने पूर्व 17 जून को पोठिया निवासी हिमांशु कुमार भगत की लिखित शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की थी. हिमांशु ने जानकारी दी कि करीब 2000 मक्का किसानों एवं व्यापारियों से मक्का खरीद कर डुम्मर स्थित प्रीतम ट्रेडर्स की ओर से मक्का बिक्री की गयी थी. 

मक्का बिक्री से मिले पैसे में

किसानों एवं व्यापारियों थोड़े पैसे देकर बड़ी राशि प्रीतम ट्रेडर्स के मालिक गौतम कुमार चौधरी ने गबन कर ली है. एसपी ने बताया कि हिमांशु की शिकायत पर पोठिया थाना में कांड संख्या 48/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

जांच में इस मामले में करीब 2000 मक्का किसानों और आसपास के क्षेत्रों के 100 से ज्यादा मक्का व्यवसायियों के पैसों के गबन की बात सामने आयी. इधर, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गौतम कुमार चौधरी फरार हो गये. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

टीम ने गौतम कुमार चौधरी की तलाश में राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापेमारी की. इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि मुख्य अभियुक्त कटिहार आ रहा है. टीम ने पोठिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर प्राथमिकी अभियुक्त गौतम कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. गौतम की निशानदेही पर टीम ने उसके नये मकान के गोदाम में छापेमारी की. वहां से 3.77 करोड़ नकद बरामद किये गये. इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य अभियुक्त कृष्णा जायसवाल पूर्व में भी जेल जा चुका है. 


टीम में ये थे शामिल : 

इस छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार, थानाध्यक्ष पोठिया, पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार, थानाध्यक्ष कुरसेला, मुन्ना कुमार पटेल, थानाध्यक्ष फलका, पुलिस अवर निरीक्षक अरविन्द कुमार शर्मा, रामशंकर कुमार पोठिया थाना, रितेश कुमार सभी पोठिया थाना एवं पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन पटेल, सिपाही मनीष कुमार, हरेन्द्र कुमार, आयुष कुमार, राहुल कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें