कहलगांव कलगीगंज गांव में आयोजित कलगीगंज प्रीमियर लीग केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच हुआ. रवि इलेवन टीम ने अमर इलेवन टीम को 27 रनों से व राक स्टार टीम ने राजपाल इलेवन टीम को पांच विकेट से हराया है. पहला मैच रवि इलेवन व अमर इलेवन के बीच हुआ. अमर इलेवन ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. रवि इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 168 रन बनायी. जवाब में अमर इलेवन टीम 141 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल कुमार को दिया गया. दूसरा मैच राक स्टार व राजपाल इलेवन टीम के बीच हुआ. राक स्टार टीम ने राजपाल इलेवन टीम को पांच विकेट से पराजित किया. राक स्टार ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन बनायी.जवाब में राजपाल इलेवन टीम 5.2 ओवर में ही धराशायी हो गयी. मात्र 85 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक यादव को दिया गया. निर्णायक में आलोक कुमार व सोनू पासवान थे.
जेसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में उजानी की टीम विजयी
बिहपुर जयरामपुर हाईस्कूल ग्राउंड पर जेसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर जयरामपुर ने सात विकेट पर 213 रन बनायी. नवगछिया उजानी की टीम ने छह विकेट खोकर मैच जीत लिया. जयरामपुर के आशीष को मैन द आफ मैच व मिलन को सीरीज चुना गया. विजेता व उप विजेता टीम में क्रमश: 11 हजार व 51 सौ की नकद राशि के साथ ट्राफी व अन्य पुरस्कार का वितरण विशिष्ट अतिथि राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव, वेदानंद मंडल, वासुदेव सिंह ने किया. अंपायरिंग संतोष व प्रेम कुमार, कमेंट्री दर्शन सुधाकर, ब्रजराज चौधरी व अंकित. स्कोरिंग सत्यम ने की. टूर्नामेंट के सुचारू संचालन में राजेश, कन्हैया, सत्यम, साहिल व रविशंकर की अहम भगीदारी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है