18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाइयों के बीच लड़ाई मामले में काउंटर केस दर्ज

भाइयों के बीच लड़ाई मामले में काउंटर केस दर्ज

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले ज्ञानदेव यादव और इंद्रदेव यादव के बीच विगत दिनों हुई मारपीट की घटना को लेकर काउंटर केस दर्ज कराया गया है. 19 नवंबर को हुई घटना के बाद दोनों ही पक्षों इलाज कराने जाने की बात का उल्लेख किया है. इलाज करा लौटने के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. रंगदारी नहीं देने पर सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट, केस दर्ज तिलकामांझी के शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाली सोनम भगत ने सन्नी कुमार सहित उसकी पत्नी और उसके साले के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. तिलकामांझी थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि वह और उनके पति बसंत भगत हटिया रोड में सब्जी बेचते हैं. विगत कुछ दिनों से आरोपित उनसे रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी देने से मना करने पर विगत 18 नवंबर को आरोपितों ने उनके साथ और उनके पति और मां के साथ भी मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया था. समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन कर रहे गिरफ्तार लोगों को थाना से दी जमानत समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठियां चटकाने के बाद उनमें से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उक्त मामले में दंडाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम शंकर कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कराया गया था. जिसके बाद मामले में गिरफ्तार किये गये आंदोलनकारियों को थाना से ही जमानत देकर छोड़ दिया गया. बता दें कि मामले में नामजद आरोपितों में संजीत कुमार सुमन, रामविलाश यादव, निरंजन चौधरी, अभिमन्यु प्रसाद मंडल और मनोहर कुमार मंडल को नामजद आरोपित बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें