13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: डायरी के सही उपयोग से आसान बनेगा आशा का काम : सीएस

शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विक्टोरिया हॉल सभागार में सोमवार को आशा डायरी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

= आशा डायरी उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शहरी आशा को मिली नयी दिशा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विक्टोरिया हॉल सभागार में सोमवार को आशा डायरी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शहर की 41 आशा को आशा डायरी प्रदान की गयी और डायरी को भरने की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद भी उपस्थित हुए. उन्होंने सभी आशा को संबोधित करते हुए कहा कि आशा डायरी का सही उपयोग न केवल उनके काम को आसान बनाएगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने में भी अहम भूमिका निभायेगा. उन्होंने यह भी ब्रीफ किया कि सही और समय पर रिपोर्टिंग से जिलास्तर पर स्वास्थ्य योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग और संसाधनों का बेहतर वितरण संभव होगा.

व्यवस्थित रूप से डायरी भरने की सिखायी गयी कला

आशा डायरी का उद्देश्य आशा के दैनिक कार्यों को व्यवस्थित रूप से दर्ज करना है ताकि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का सही आकलन हो सके. इसमें गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, टीकाकरण, परिवार नियोजन एवं अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां दर्ज की जायेगी. इससे न केवल कार्य की पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि समय पर सही डेटा उपलब्ध होने से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बेहतर होगी. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मणिभूषण झा, जिला समन्वयक सनी कुमार एवं डीयूएचसी दयानंद मिश्रा उपस्थित थे. कार्यक्रम में पीएसआई इंडिया की टीम से नवीन राय, अयाज आलम अशर्फी एवं रितु तिवारी ने सक्रिय सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel