22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news.कच्चा कावंरिया पथ बनाने में अनियमितता पर ठेका एजेंसी 10 वर्ष के लिए ब्लैकलिस्टेड

अनियमितता बरतने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई.

-बालू बिछाने में अवैध खनन कर राजस्व में क्षति पहुंचाने के प्रयास पर की गयी कार्रवाईवरीय संवाददाता, भागलपुर

कांवरियों की सुविधा के लिए कच्चा कावंरिया पथ बनाने की जिम्मेदारी जिस एजेंसी को दी गयी थी, उनकी ओर से अनियमितता बरतने पर पथ निर्माण विभाग ने कार्रवाई की है. जमुई की कार्य एजेंसी बालकृष्ण भलोटिया कंस्ट्रक्शन को 10 वर्षों के लिए ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. यह कार्रवाई विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव सुनील कुमार सिन्हा की ओर से की गयी है. इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गयी है.

उक्त एजेंसी को बांका पथ प्रमंडल की ओर से सुलतानगंज से दुम्मा कच्चा कांवरिया पथ के किमी 0.70 से किमी 83.35 में श्रावणी मेला पर पथ में मिट्टी कार्य, रेनकट मरम्मत, गंगा बालू की बिछाई कार्य, पानी छिड़काव सहित पथ का मेंटेनेंस वर्ष 2024-25 के लिए करने दिया गया था. यह कार्य 5.22 करोड़ की राशि की थी. इस कार्य की जांच रिपोर्ट विभाग के ही प्रशिक्षण परीक्षण व शोध संस्थान के निदेशक की ओर से उपलब्ध करायी गयी. इसमें घोर अनियमितता बतायी गयी है.

अवैध खनन कर राजस्व में क्षति करने का प्रयास

जांच रिपोर्ट की कॉपी कार्य एजेंसी को भी उपलब्ध करायी गयी है. जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि कार्य में 18494.459 सीयूएम गंगा बालू का उपयोग किया गया है, जबकि 4514.33 सीयूएम (घन मापी) बालू का सत्यापित चालान ही उपलब्ध कराया गया है. जांच रिपोर्ट में अंकित की गयी है कि बची हुई मात्रा का रॉयल्टी वसूल कर लिया जायेगा. खनिज पदार्थों का गैर अधिकारिक उपयोग एवं राजस्व की क्षति को बचाने के लिए खनन विभाग द्वारा दिशा निर्देश निर्गत है. जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि कांट्रेक्ट द्वारा खनिज का अवैध खनन कर राजस्व में भारी क्षति करने का प्रयास किया गया है. वहीं, कांट्रैक्टर द्वारा अवैध प्रयुक्त खनिज के उपयोग किये जाने के संबंधी में अपना स्पष्टीकरण तीन स्मार के पश्चात भी विभाग को समर्पित नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें