नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के तत्वावधान में रूंगटा बालिका विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. छात्राओं में स्लोगन लेखन, पोस्टर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता करायी गयी, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति छात्राओं में जागरूकता बढ़ाना और समाज में साफ-सफाई का संदेश फैलाना था. कार्यक्रम में प्राचार्य अखिलेश कुमार सहित शिक्षक विनोद कुमार, मनोज कुमार मंडल, जीनत आरा, शिवानी कुमारी, यशोदा एवं जलज ने सक्रिय भूमिका निभायी. शिक्षकों ने छात्राओं को स्वच्छता के महत्व, व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्वच्छता, स्वच्छ वातावरण से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
निबंध प्रतियोगिता में वर्ग नौ की काव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निकिता आनंद द्वितीय एवं वैष्णवी कुमार तृतीय स्थान पर रहीं. स्लोगन प्रतियोगिता में वर्ग नौ की ही प्रज्ञा भारती को प्रथम पुरस्कार मिला. प्रतिज्ञा कुमारी द्वितीय तथा खुशी खातून तृतीय स्थान पर रहीं. पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में वैष्णवी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंजली कुमारी को द्वितीय एवं साक्षी प्रिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया. सभी विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ पिकेश कुमार, प्रबंधक जितेंद्र कुमार तथा आईसीटीसी परामर्शी अजय कुमार सिंह उपस्थित थे. अतिथियों ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक सोच विकसित होती है और वह अपने परिवार व समाज को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित कर सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया गया और विद्यालय परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने का संदेश दिया गया.
मरम्मत के चलते छह घंटे बाधित रहेगी बिजली
जगदीशपुर, मोजाहिदपुर व सीटीएस नाथनगर इलाके में विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर 33 केवी गोनूधाम, 33 केवी अलीगंज न्यू व 33 केवी सीटीएस पावर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति छह घंटे बाधित रहेगी. ग्रिड सब स्टेशन के सहायक कार्यपालक संतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 से शाम चार बजे तक 132/33 केवी व 33 केवी लाइन पर विंटर प्रिवेंटिव मेंटेनेंस कार्य से पीएसएस गोनूधाम, न्यू अलीगंज व सीटीएस की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. निर्बाध बिजली आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए विंटर मेंटेनेंस कार्य आवश्यक हो जाता है. उन्होंने संबंधित पावर सब स्टेशन के उपभोक्ताओं से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने जरूरी कार्य को निर्धारित समय से पूर्व कर लें. कार्य पूर्ण होते ही बिजली आपूर्ति पुनः बहाल कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

