13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: तीज को लेकर सतरंगी लहठी व जरी वर्क साड़ियों की बहार

घर से बाजार तक तीज को लेकर तैयारी जोरों पर, बाजार में कपड़ा, शृंगार व पूजन सामग्री की दुकानों में बढ़ी तीनगुनी बिक्री

-घर से बाजार तक तीज को लेकर तैयारी जोरों पर, बाजार में कपड़ा, शृंगार व पूजन सामग्री की दुकानों में बढ़ी तीनगुनी बिक्री और सुहागिन महिलाओं में दिख रहा उत्साह

वरीय संवाददाता, भागलपुर

26 अगस्त को होने वाले तीज व्रत को लेकर घर से बाजार तक तैयारी जोरों पर है. बाजार में महिलाओं की चहल-पहल बढ़ गयी है. खासकर कपड़े की दुकानों, शृंगार दुकानों व पूजन सामग्री की दुकानों पर सामान्य दिनों से तीनगुनी भीड़ बढ़ गयी है. साड़ी, सलवार सूट व सुहाग के सामानों की बिक्री बढ़ी है. थोक कपड़ा कारोबारी कृष्णा गोयल ने बताया कि तीज में काले रंग की साड़ी को छोड़ कर हरेक रंग की प्रिंटेड वर्क पट्टी वाली साड़ी, बंधेज साड़ी, नेट की साड़ी, चंदेरी सिल्क सूट, पाटन सूट महिलाओं के लिए पसंदीदा है. जरी वर्क साड़ियां महिलाओं को खूब भा रही है. लहठी दुकानदार मो सिकंदर ने बताया कि तीज को लेकर प्लेन चूड़ी पसंद कर रही है. डिजाइनर जयपुरी लहठी में सतरंगी समेत जयपुरी बाला, कटिंग व फैंसी चूड़ी महिलाओं के लिए ज्यादा पसंदीदा है. जयपुरी लहठी 400 से 800 रुपये सेट, चूड़ी 30 से 100 रुपये पैकेट उपलब्ध है.

पूजा मुहूर्त : उदया तिथि के अनुसार 26 को हरितालिका तीज

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 25 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 12:35 बजे से होगा और इसका समापन 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01:55 पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल हरितालिका तीज का व्रत 26 अगस्त, मंगलवार को रखा जायेगा. इस दिन जो महिलाएं व्रत रखेंगी. महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करेंगी. पंडित शंकर मिश्रा ने बताया कि इस साल तीज की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 26 अगस्त को सुबह 5:56 बजे से 8:31 बजे तक रहेगा. पूजा की कुल अवधि 2 घंटे 35 मिनट रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel