भागलपुर
विवि सूत्रों के अनुसार कुछ कॉलेजों से बताया गया कि पुराने वेतनमान कर्मचारी लेना चाहते है. ऐसे में उन कॉलेजों से पीवीसी के आधार पर वेतन बनाकर नहीं भेजा गया है. जबकि सात कॉलेजों ने पीवीसी के आधार पर ही वेतन बनाकर विवि को बिल उपलब्ध करा दिया है. मुख्यालय के ही कुछ कॉलेजों से बिल विवि को प्राप्त नहीं हुआ है. दूसरी तरफ विवि के एक अधिकारी ने कहा कि पीवीसी के आधार पर ही वेतन भुगतान किया जायेगा. कहा कि हाईकोर्ट से पीवीसी को लेकर किसी के नाम से आदेश जारी हुआ है, तो ऐसे कर्मचारी अपने नाम वाला कोर्ट का आदेश दिखाये. तभी पुराने वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान किया जायेगा. उधर, भुस्टा -भूटा समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो जगधर मंडल ने कहा कि कुलपति के आदेश के बाद भी शिक्षकों व कर्मचारियों को आंतरिक स्रोत से वेतन भुगतान अबतक नहीं होना गंभीर मामला है. इस बारे में कुलपति से बात करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है