25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news. पीवीसी के आधार पर कॉलेजों ने बिल बनाकर नहीं भेजा, अटका वेतन

टीएमबीयू में पीवीसी के आधार पर वेतन भुगतान का मामला जोर पकड़ने लगा है

भागलपुर

टीएमबीयू में पीवीसी के आधार पर वेतन भुगतान का मामला जोर पकड़ने लगा है. ऐसे में विवि के पांच कॉलेजों ने वेतन संबंधित बिल विवि को नहीं भेजा है. ऐसे में कुलपति के आदेश के बाद भी शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन भुगतान आंतरिक स्रोत से नहीं हो पा रहा है. दूसरी तरफ सरकार की तरफ से भी वेतन भुगतान को लेकर अबतक पत्र जारी नहीं हुआ है.

विवि सूत्रों के अनुसार कुछ कॉलेजों से बताया गया कि पुराने वेतनमान कर्मचारी लेना चाहते है. ऐसे में उन कॉलेजों से पीवीसी के आधार पर वेतन बनाकर नहीं भेजा गया है. जबकि सात कॉलेजों ने पीवीसी के आधार पर ही वेतन बनाकर विवि को बिल उपलब्ध करा दिया है. मुख्यालय के ही कुछ कॉलेजों से बिल विवि को प्राप्त नहीं हुआ है. दूसरी तरफ विवि के एक अधिकारी ने कहा कि पीवीसी के आधार पर ही वेतन भुगतान किया जायेगा. कहा कि हाईकोर्ट से पीवीसी को लेकर किसी के नाम से आदेश जारी हुआ है, तो ऐसे कर्मचारी अपने नाम वाला कोर्ट का आदेश दिखाये. तभी पुराने वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान किया जायेगा. उधर, भुस्टा -भूटा समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो जगधर मंडल ने कहा कि कुलपति के आदेश के बाद भी शिक्षकों व कर्मचारियों को आंतरिक स्रोत से वेतन भुगतान अबतक नहीं होना गंभीर मामला है. इस बारे में कुलपति से बात करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें