प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्यों का निरीक्षण शुक्रवार को बीडीओ संजीव कुमार एवं बीएओ सत्यम राज ने किया. करहरिया एवं खानपुर पंचायतों में लगाए गए शिविरों का जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ व बीएओ ने किसानों से बातचीत कर ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. शिविर में तैनात कर्मियों से कार्य में आ रही समस्याओं पर चर्चा की. खानपुर पंचायत के शिविर में रसीदपुर निवासी नंदलाल बिंद का आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं होने की जानकारी मिलने पर बीडीओ ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अपने वाहन से संबंधित केंद्र तक ले जाकर मोबाइल नंबर आधार से जुड़वाया. इसके अलावा बीडीओ ने करहरिया पंचायत के विभिन्न गांवों में शौचालयों का भी निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 70 गर्भवती की हुई जांच रेफरल अस्पताल सुलतानगंज परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया गया. अस्पताल कर्मियों के अनुसार शिविर के दौरान कुल 70 गर्भवती महिलाओं के सैंपल लिए गए. जांच में हेमोग्लोबिन सहित कई आवश्यक परीक्षण किए गए, जिससे माताओं और गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की स्थिति का आकलन किया जा सके. जांच कराने के लिए गर्भवती महिलाओं की भीड़ सुबह से ही रेफरल अस्पताल परिसर में उमड़ पड़ी. ठंड के बावजूद महिलाएं समय से पहुंची. पंजीयन के बाद जांच के लिए सैंपल लिया गया, इसके पश्चात महिलाएं अपने-अपने घर लौट गईं. लेब टेक्नीशियन ने बताया कि सभी जांच रिपोर्ट मरीजों को दो से तीन दिनों के भीतर उपलब्ध करा दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

