-जिला जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार, जीरोमाइल में प्रदेश अध्यक्ष ने की स्थानीय नेताओं के साथ बैठक, बोले
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जीरोमाइल समीप जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भागलपुर आगमन और किसान सम्मान सभा की सफलता को लेकर बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने स्थानीय जदयू नेताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की, तो संचालन जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक न्याय के साथ बिहार को विकास की उसे ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं जहां से बिहार को कोई चाह कर भी नीचे नहीं कर सकता है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने को लेकर संकल्पित हैं.संकल्प के साथ नेताओं ने चलाया अभियान
सांसद अजय मंडल, पूर्व सांसद कहकशा परवीन, विधायक ललित नारायण मंडल, विधायक गोपाल मंडल, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, प्रदेश महासचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश, प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा, संजय राम, नवगछिया जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी भारती, कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बिनू बिहारी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अर्पणा कुमारी, सुड्डू साईं, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव महेश यादव, संजीव चंद्रवंशी, संजीव कुमार, रोजी रानी, नन्दन राय, महेश दास, सोनी कुमारी, रिटू चंद्रवंशी, कल्याणी साह, रेणु सिंह, सिपु मंडल, कुमार मिलन सागर ब्रजेश सिंह, राजेश कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी मेराज उद्दीन आदि उपस्थित थे. नवगछिया जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इधर जदयू नेता मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय राय, शाहकुंड प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा ने भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर अभियान चलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

