10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM नीतीश ने साफ किया रूख, अब इधर-उधर नहीं, PM मोदी के नेतृत्व में होगा बिहार का विकास

PM Modi Bihar Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब इधर-उधर नहीं जाएंगे, बल्कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे. भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बिहार की प्रगति और केंद्र सरकार के सहयोग को लेकर स्पष्ट संकेत दिए.

PM Modi Bihar Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भागलपुर में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के कार्यक्रम में बड़ा राजनीतिक संदेश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब इधर-उधर नहीं जाएंगे, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार का विकास करेंगे.

विकास और स्थिरता की ओर इशारा

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जब 2005 में उन्होंने बिहार की सत्ता संभाली थी, तब राज्य में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी थी. सड़कों की स्थिति बदहाल थी, बिजली की आपूर्ति सीमित थी और लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने में डरते थे. उन्होंने लालू-राबड़ी शासन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सिर्फ जातीय राजनीति होती थी, लेकिन अब बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

PM मोदी की तारीफ और केंद्र सरकार को धन्यवाद

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को विकास की कई सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के बजट को 28 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने में केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

PM मोदी के साथ मंच साझा किया

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने एक ही जीप में सवार होकर भारी भीड़ का अभिवादन किया. मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़े: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

बिहार को 24 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इनमें बरौनी में डेयरी प्लांट, नवादा-तिलैया रेल लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज फ्लाइओवर जैसी परियोजनाएं शामिल हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel