जिले में मंगलवार को कभी धूप तो कभी बादलों की छांव के बीच गर्मी व उमस जैसी स्थिति रही. कुछ स्थानों पर 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई. अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा. हवा में अधिकतम नमी की मात्रा 79 प्रतिशत रही. 6.9 किमी/घंटा की गति से पूर्व दिशा से हवा चलती रही.
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की सक्रियता के कारण 25-29 जून के दौरान दक्षिण बिहार के सभी जिलों में बादल छाये रहेंगे. जिले में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 90-95 प्रतिशत व दोपहर में 35-40 प्रतिशत रह सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में 15-20 किमी/घंटा की गति से पूर्वानुमान अवधि में पूर्वा हवा चलती रहेगी.
धान की नर्सरी में यूरिया का करें छिड़काव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

