रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परबत्ती में गुरुवार को विद्यालय स्तरीय गणित-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग कक्षा से बच्चाें ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो कमल प्रसाद, अभिमन्यु, प्रो विकल कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में प्रभात कक्षा के नित्यम राज और अंशिका कुमारी ने सभी के ध्यान कंद्रीत किया. दोनाें बच्चों ने प्रदूषण और हरियाली को ध्यान में रखते हुए पार्क का मॉडल तैयार किया. नित्यम ने सोलर पार्क मॉडल व अंशिका के द्वारा ज्योमेट्रिकल पार्क का मॉडल तैयार किया है. विद्यालय के प्राचार्य आकाश कुमार ने इनके इस विचार की सराहना की. मुख्य अतिथि प्रो कमल प्रसाद ने कहा कि विज्ञान क्षेत्र में नित्य नए हो रहे खोज और अनुसंधान ने मानव जीवन को सरल बना दिया है. इस तरह का आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान विषय से जुड़ी मन में छुपी जिज्ञासाओं को बाहर लाती है. प्रो विकल कुमार गुप्ता ने कहा कि विज्ञान के जोर पर धरती की लगभग हर चीजें अब मानव के काबू में है. प्रधानाचार्य आकाश कुमार ने कहा कि विज्ञान ने चांद के बाद आज मंगल ग्रह पर खोज की दिशा में मानव के उठते कदम को सबल बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

