सन्हौला सनोखर थाना क्षेत्र बंशीपुर बेला गांव के बगल झटकी तालाब में शनिवार को डूबने से धर्मबीर कुमार(आठ) पिता त्रिलोकी तांती बंशीपुर बेला गांव की मौत हो गयी. गांव में मातम छाया है.
ग्रामीणों ने बताया कि धर्मबीर कुमार घर से सुबह नौ बजे निकला और गांव के बगल के झटकी तालाब में नहाने लगा, करीब 12 बजे कुछ ग्रामीण तालाब पर कपड़ा साफ करने गये, तो तालाब में धर्मबीर का शव उपला रहा था. ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाल इसकी सूचना सनोखर पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंची व शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है. इस घटना से कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुखिया निरंजन पासवान घटना स्थल पर पहुंचे ओर आर्थिक मदद के तौर पर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाली सरकारी लाभ का आश्वासन दिया. अपदा के तहत मिलने वाली सरकारी लाभ दिलाने की मांग संबंधित पदाधिकारी से दूरभाष पर की.पिकअप वैन से अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
झारखंड से अंग्रेजी शराब के खेप आने की सूचना पर सक्रिय हुई भागलपुर पुलिस ने सिटी एसपी की निगरानी व डीएसपी विधि व्यवस्था के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने फतेहपुर मोड़ के पास एक पिक अप वैन से 628.875 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इस दौरान पुलिस ने नवटोलिया रजौन के एक तस्कर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि वाहन को जब्त कर गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.स्मैक के खिलाफ पुलिस अभियान में तस्कर गिरफ्तार
घोघा स्मैक के खिलाफ चलाये गये अभियान में घोघा पुलिस ने छापामारी कर थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव से पन्नूचक के स्व योगेंद्र मंडल के पुत्र सावन कुमार उर्फ पंकज मंडल को 131.480 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल वेट मशीन, एक मोबाइल व नकद 17,630 रुपये के साथ घर से गिरफ्तार किया गया. घोघा पुलिस की इस कार्रवाई से नशेड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है. बीएस का नशा करने वाले 90 फीसदी से ज्यादा नाबालिग व किशोर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

