24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: पूर्णिया के नंदलाल साह हत्याकांड में महिला सहित पांच के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

विगत 2 दिसंबर 2024 को हुई घटना मामले में पांचों आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

– विगत 2 दिसंबर 2024 को हुई घटना मामले में पांचों आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल- मामले में मृतक के बेटे मनीष कुमार भारती के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया गया था केस

संवाददाता, भागलपुर

पीरपैंती थाना क्षेत्र के हरिणकोल मौजा सहित रशीदपुर बहियार में पूर्णिया निवासी नंदलाल साह की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने पांच अप्राथमिक अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी है. उक्त मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जिनके विरुद्ध पुलिस ने रिमांड अवधि पूर्ण होने से पूर्व चार्जशीट दाखिल कर दिया है. जिन आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया गया है उनमें जूली देवी, सदानंद मंडल, राजेश पासवान, संजय पासवान और मो मौसादिक शामिल हैं. मामले में पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट की प्रत्याशा में और कांड के एक अन्य अभियुक्त विरेश यादव उर्फ वृष यादव के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा है.

गला रेत कर खेत में फेंका मिला था शव

बता दें कि विगत 2 दिसंबर 2024 को पीरपैंती थाना क्षेत्र के हरिणकोल मौजा सहित रशीदपुर बहियार में अज्ञात व्यक्ति का गला रेता हुआ शव मिला था. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक की बाइक और मोबाइल भी बरामद की थी. जिसके आधार पर मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के ओरलाहा निवासी नंदलाल साह के रूप में की गयी. इस बात की जानकारी उनके परिजनों को दी गयी. जिसके बाद भागलपुर पहुंचे मृतक के बेटे मनीष कुमार भारती ने मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया था. जिसमें झांसा देकर उनके पिता को भागलपुर के पीरपैंती बुलाने और बेरहमी से उनकी हत्या कर शव छिपाने के उद्देश्य से बहियार में फेंक देने की बात का उल्लेख किया था. मामले में पुलिस की ओर से की गयी जांच में कांड के अप्राथमिक अभियुक्तों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें