7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर लगे 16 कैमरे, जाम से निपटने गाड़ियों पर रखी जाएगी नजर

भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर जाम की समस्या से मुक्ति पाने के लिए आठ खंभों पर 16 कैमरे लगाये गये हैं. पुल के दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों पर इससे निगरानी रखी जाएगी.

ललित किशोर मिश्र,भागलपुर: विक्रमशिला सेतु पर बेतरतीब तरीके से वाहनों के चलाने से होनेवाले दुर्घटना व लगनेवाले जाम को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर कई प्रयास किये गये. इस जाम को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सेतु पर विक्रमशिला सेतु टीओपी बनाया. लेकिन जाम की समस्या से पूरी तक निजात नहीं मिल पायी. पुल पर गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से भी जाम की स्थिति बन जाती है.

एक पोल पर दो कैमरा लगाया गया

इस जाम को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया था. उनके निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सेतु पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया था. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद परिवहन पदाधिकारी ने कैमरा लगाने के लिए मुख्यालय से आवंटन मांगा था. आवंटन मिलने के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी ने सेतु पर जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा 16 कैमरे लगाये. इन कैमरे को लगाये एक सप्ताह हुए हैं. सेतु पर लाइट के लिए लगाये गये पोल पर इन कैमरे को लगाया गया है. एक पोल पर दो कैमरा लगाया गया है.

दोनों छोरों पर वाहनों पर रहेगी नजर

एक कैमरा से नवगछिया की ओर से आनेवाले वाहनों और दूसरे कैमरे से भागलपुर की ओर से आनेवाले वाहनों पर नजर रखेगी. कुल 16 कैमरे लगाये गये हैं. पोल संख्या 51 पर दो कैमरे लगाया गये हैं. उसके बाद पोल संख्या 54 पर दो कैमरे लगाये गये हैं. इसी तरह पोल संख्या 57, 60, 106, 109, 112 और 114 पर कैमरे लगाये गये हैं. वहीं इसमें से एक कैमरा खुल जाने से तार सहित लटक गया है. इसे जिला परिवहन पदाधिकारी ने ठीक करने की बात कही है.

Also Read: बिहार के नये शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने पप्पू यादव की जमानत तक करा दी थी जब्त, जानें RJD नेता को…
सीसीटीवी से टीओपी कर रहा निगरानी

इन कैमरे से नवगछिया के जाह्नवी चौक के पास टीओपी और भागलपुर की ओर आने पर महिला आइटीआइ के पास बने विक्रमशिला टीओपी द्वारा निगरानी की जा रही है. विक्रमशिला टीओपी के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे से वाहनों की निगरानी की जा रही रही है. सेतु पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है

जिला परिवहन पदाधिकारी बोले

विक्रमशिला सेतु पर वाहनों की जाम नहीं लगे इसके लिए सेतु पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा इन कैमरों को एक सप्ताह पहले लगाया गया है. कैमरों से वाहनों पर नजर रखी जा रही है. आनेवाले समय में जरूरत के हिसाब से और कैमरे लगाये जायेंगे.

-परवेज अख्तर, जिला परिवहन पदाधिकारी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें