24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.फोटो खिंचने से मना करने पर शुरू हुआ था विवाद, वृद्ध की हत्या के आरोप में 18 पर केस दर्ज

कजरैली थाना क्षेत्र के दराधीबादरपुर तमौनी में शनिवार देर रात वृद्ध की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. रविवार को डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण ने घटनास्थल का जांच किया.

नाथनगर कजरैली थाना क्षेत्र के दराधीबादरपुर तमौनी में शनिवार देर रात वृद्ध की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. रविवार को डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण ने घटनास्थल का जांच किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की. मामले में पीड़ित पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 18 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. कजरैली पुलिस ने नामजद राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी व थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर पीड़ित पक्ष ने पीटकर हत्या करने की बात कही, तो दूसरे पक्ष ने वृद्ध के साथ मारपीट की घटना नहीं होने की सफाई दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में पासवान टोले में शादी थी, जहां महिलाओं का रस्म चल रहा था. इस दौरान मृतक नवीनचंद्र दास का पुत्र रुस्तम दास पहुंचा और कुछ लड़कों को अपना फोटो खिंचने कहने लगा. जहां लड़कों ने यह कहकर मना कर दिया कि महिलाओं के बीच में फोटो क्यों खिंचा रहा है. इससे रुस्तम गुस्सा हो गया और संजर ठाकुर के पुत्र के साथ मारपीट की. इसकी शिकायत लेकर कुछ लोग रुस्तम के पिता नवीनचंद्र के पास गये तो विवाद शुरू हो गया. इस दौरान रुस्तम ने शिकायत करने गये लोगों से अभद्रता करने लगा, जिससे दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. नवीनचंद्र बीच-बचाव के लिए दौड़ा तो गिर पड़ा. लोगों ने आशंका जतायी है कि मारपीट होते देख उन्हें हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज हुआ, जिससे मौत हो गयी. लोगों ने इस मामले कि मेडिकल जांच कराकर मौत के सही कारणों का पता लगाने तथा निर्दोष लोगों को फंसने से बचाने की गुहार पुलिस पदाधिकारियों से लगायी है. कहा कि पीड़ित पक्ष के कहने पर पुलिस कुछ पढ़ने-लिखने वाले लड़कों को बेवजह हिरासत में लिया है. उधर, इस मामले में कजरैली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए छापेमारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कुछ महिलाओं व लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि नवीनचंद्र दास की मौत हुई है. परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप 18 लोगों पर लगाया है. एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कहा कि जो निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं उसकी संलिप्तता की जांच कर वरीय अधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पत्नी के आवेदन पर केस दर्ज मृतक की पत्नी गिरीजा देवी के आवेदन के आधार पर विशाल ठाकुर, उत्तर कुमार, आशीष कुमार, रविंद्र कुमार, राहुल कुमार, उज्जवल ठाकुर, कृष्ण मोहन ठाकुर, संजू देवी, रूना देवी, नूतन देवी, प्रीति कुमारी, पूजा देवी, अजय कुमार ठाकुर, मनोज सिंह, गुलशन कुमार सिंह, संदीप चौधरी व अन्य को आरोपी बनाया गया है. आरोप लगाया कि विवाद के समय सभी आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर नवीनचंद्र को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद उन्हें जेएलएनएमसीएच मायागंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel