सांसद अजय मंडल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों के बीच सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है. खासकर बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जारी कृषि इनपुट अनुदान योजना अंतर्गत राहत के लिए आवेदन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान सांसद ने कहा कि किसान समय पर आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मेरे लोकसभा कार्यालय एवं संबंधित कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें. साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी की गयी है. विशेष जानकारी के लिए सांसद कार्यालय हेल्पलाइन नंबर 916287100307 पर संपर्क करें या व्हाट्स ऐप करें. फोन नंबर 0641-2610022 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि राज्य सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. जिनकी फसलें इस वर्ष अधिक वर्षा अथवा जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हुई है, इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि 22 अगस्त को शुरू हो गयी है. किसान अपने पंजीकरण संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के 48 घंटे के भीतर ओटीपी सत्यापन जरूरी है.
क्या है कृषि इनपुट अनुदान योजना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

