21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news संदिग्धावस्था में युवक का शव प्रेमिका के घर से बरामद

पकड़तल्ला सेंट जोसेफ स्कूल के समीप किराये के मकान में रह रही एक युवती से मिलने आये उसके प्रेमी का शव गमछा के सहारे युवती के कमरे की खिड़की से झूलता मिला

रसलपुर थाना क्षेत्र पकड़तल्ला सेंट जोसेफ स्कूल के समीप किराये के मकान में रह रही एक युवती से मिलने आये उसके प्रेमी का शव गमछा के सहारे युवती के कमरे की खिड़की से झूलता मिला है. घटना गुरुवार की रात की है. सूचना मिलते ही रसलपुर पुलिस स्थल पर पहुंच पड़ताल में जुट गयी है. एफएसएल की टीम पहुंचकर साबूत इकट्ठा की. रसलपुर पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान झारखंड के गोड्डा जिलांतर्गत ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के लख्खीराम वासुकी का पुत्र प्रेमचंद्र वासुकी (29)के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि युवती झारखंड के महगामा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. वह रसलपुर थाना क्षेत्र के पकड़तल्ला गांव में किराये के मकान में रह एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले अपने भतीजे व भतीजी की देखभाल करती थी. युवक लड़की का प्रेमी था. गुरुवार को वह लड़की से मिलने आया था. किसी बात को लेकर दोनों में लड़ाई हो गयी. लड़के ने युवती को मारपीट कर घायल कर उसे कमरे से बाहर कर गमछे के सहारे फांसी लगा लिया. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि यह आत्महत्या का मामला लगता है. यह हाफ हैंगिग का मामला लगता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन अभी तक कोई आवेदन नहीं दिये हैं. आवेदन आते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

चारपहिया वाहन की चपेट में आया छात्र जख्मी

सुलतानगंज थाना क्षेत्र पैन के समीप शुक्रवार दोपहर सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने एक छात्र को जोरदार टक्कर मार दी. छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार आदर्श कुमार(12) विद्यालय से छुट्टी होने के बाद सड़क पार कर अपने घर लौट रहा था, तभी तेज गति से आ रहे चारपहिया वाहन ने उसे धक्का मार मौके से भागने की कोशिश की. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने छात्र को उठाया और पुलिस की मदद से तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद फरार हो रहे वाहन को कोलगामा के पास ग्रामीणों और पुलिस ने पीछा कर रोक लिया. चालक सहित वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार गाड़ी किसी चिकित्सक की बतायी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना क्षेत्र के कमरगंज पंचायत स्थित जहांगीरा में पुलिस छापामारी कर वारंटी कामदेव मंडल व कामेश्वर मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel