सुलतानगंज पुलिस प्रशासन की ओर से सुलतानगंज में आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर विचार विमर्श किया गया. पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन व मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से रक्तदान शिविर में सहयोगकर्ता के रूप में वैदिक जागृति मंच हैं. बीडीओ संजीव कुमार व थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि शिविर शनिवार 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से सम्राट अशोक सभागार भवन, प्रखंड कार्यालय परिसर में लगेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी व एसएसपी हृदयकांत मौजूद रहेंगे. रक्तदान शिविर में दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के अलावा नगर के युवा व गण्यमान्य रक्तदान करेंगे. शिविर के सफल आयोजन को लेकर रक्तदान शिविर के पूर्व 11 अप्रैल को जन जागरूकता रैली निकाली जायेगी. रैली थाना परिसर से शुरू होकर नगर भ्रमण कर सम्राट अशोक भवन पहुंचकर संपन्न होगी. नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि इस तरह के आयोजन से न केवल रक्त की कमी को पूरी की जा सकती है, बल्कि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाती है जो एक सराहनीय पहल है. पुलिस पब्लिक शांति समिति के अध्यक्ष दीपांकर प्रसाद ने बताया कि शिविर की सफलता को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेने के लिए अपील की गयी, जिससे रक्तदान के महत्व को और बढ़ावा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है