वरीय संवाददाता, भागलपुर
सूबे में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस विधानसभा चुनाव में फिर से दमदार जीत को लेकर भाजपा अपनी रणनीति तैयार करना शुरू कर दी है. इसी की तैयारी को लेकर भाजपा नयी जिला कार्यकारिणी की पहली जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में होगी. जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने बताया कि यह बैठक लालूचक अंगारी के एक रिसोर्ट में होगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता यह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार, प्रदेश महा मंत्री मिथिलेश तिवारी सहित जिले के पार्टी के विधायक, विधान पार्षद उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है