सुलतानगंज गंगापुर की एक महिला ने बाइक सवार आरोपितों पर घर में घुस कर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने और गहना लूटने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मामले में पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह गंगा घाट पर जल झप्पन बेच कर घर लौटी थी. इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच लोग पहुंचे. उन्होंने उसका हाथ पकड़ कर खींचा और घसीटते हुए कान की बाली छीन ली. उसके पहने कपड़े फाड़ दिये. तीन आरोपित उसे बाइक पर बांध कर ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये. आरोपित मौके से फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. दामाद व ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप, घायल ने दर्ज करायी प्राथमिकी सुलतानगंज. दुधैला वार्ड 27 के ब्रह्मदेव मंडल ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घायल ब्रह्मदेव मंडल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री की शादी पैडोमिनियामाल, पचरुखी, शाहकुंड में हुई थी. आरोप है कि दामाद नशे में आये दिन पत्नी से मारपीट करता है. कई बार समझाने के बाद भी जब दामाद नहीं सुधरा, तो उन्होंने बेटी को मायका बुला लिया. ब्रह्मदेव मंडल के अनुसार उनकी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोग आए और उन पर हमला कर सिर फोड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान उनकी बेटी का मंगलसूत्र छीन लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि अपराधी किसी हालत में बख्शे नहीं जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

