16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बिहपुर विधायक ने सोशल मीडिया पर सांसद को दी चुनौती

विधायक ई शैलेंद्र ने मंगलवार को भागलपुर सांसद अजय मंडल को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हमला बोला है

बिहपर भाजपा विधायक ई शैलेंद्र ने मंगलवार को भागलपुर सांसद अजय मंडल को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हमला बोला है. विधायक ने सांसद के फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि आपने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विधायक को हराने के लिए हर कुकर्म किया है. एक तो गया, अब अबकी बारी आपकी है. यह खुली चुनौती है. विस चुनाव प्रचार के कई फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. विधायक ने सांसद पर बिहपुर विस क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कुकृत्य का वीडियो व फोटो मुख्यमंत्री व बिहार एनडीए के सभी नेताओं तक पहुंच दिया हूं. लोस चुनाव में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने आपको सांसद बनाने के लिए पसीना बहाया. वही सांसद बिहपुर में एनडीए के प्रत्याशी मुझे हारने के लिए विरोधी/महागठंबधन के पक्ष में प्रचार करने आ रहे थे. सांसद के कुकर्म का काला चिट्ठा सिलसिलेवार इसी तरह खोलता रहूंगा. उनके किये कुकृत्य की लंबी लिस्ट पूरे फोटो व वीडियो मेरे पास है. विधायक के इस ताजा पर पोस्ट पर मंगलवार को सांसद अजय कुमार मंडल से बात की गयी, तो उन्हाेंने किसी प्रकार के टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

नवगछिया पुलिस के तीन जवानों का अवैध वसूली का वीडियो वायरल, एक निलंबित, दो लाइन हाजिर

नवगछिया पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले अवैध वसूली का एक वायरल वीडियो ने पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. 29 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी आपस में अवैध रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद कर रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद मामला तेजी से वायरल होने लगा. पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पूरे प्रकरण की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश को सौंपी.

एसडीपीओ की ओर सवे प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में पुष्टि हुई कि 26 नवंबर को भवानीपुर थाना क्षेत्र में दिवा गश्ती के दौरान गश्ती पदाधिकारी पुअनि वॉरिश खां तथा गृह रक्षक संदीप कुमार व गुड्डन मंडल अवैध रूप से वसूले गये रुपये के विभाजन को लेकर विवाद करते दिखाई दे रहे थे. जांच में स्पष्ट पाया गया कि उक्त तीनों कर्मी स्वेच्छाचारिता एवं अवैध वसूली में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती पदाधिकारी पुअनि वॉरिश खां को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं गृह रक्षक संदीप कुमार और गुड्डन मंडल को लाइन हाजिर किया है. दोनों गृह रक्षकों के विरुद्ध आगे की अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी गयी है.

एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी भी स्तर पर अवैध वसूली या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास कायम रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel