Bihar News: भागलपुर जिला प्रशासन ने एक बार फिर पांच बालू घाटों की नीलामी कराने का फैसला लिया है. इसके लेकर सरकार के निर्देश पर जिला खनिज पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दस प्रतिशत कम दर (रेट) पर बालू घाटों की नीलामी होगी.
सिर्फ दो घाटों की हुई है नीलामी
जानकारी के अनुसार पिछले तीन सालों से पांच बालू घाटों की नीलामी नहीं हो पाई है. अभी तक सिर्फ दो बालू घाटों की ही नीलामी हुई है. इस कड़ी में गेरुआ यूनिट वन घाट की नीलामी मार्च 2024 व चानन घाट फोर की नीलामी अक्टूबर 2024 में की गई थी.
इन घाटों की होगी नीलामी
गेरुआ यूनिट तीन की नीलामी हो गई थी, लेकिन डाल्फिन सेंचूरी होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया है. अभी चानन ब्लाक वन, चानन ब्लाक टू, चानन ब्लाक तीन, गेरुआ यूनिट टू व अंधरी ब्लाक एक से चार तक की नीलामी की जाएगी. इसकी कीमत तय करने के लिए सदस्यों से संपर्क साधा जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शहर में बांका की नदियों से पहुंच रहा बालू
नदियों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया खनन विभाग छह-सात सालों बाद भी पूरी नहीं कर सका है. घाटों का ठेका लेने में ठेकेदार दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. ठेका नहीं होने की वजह से घाटों से बालू बिक्री का रास्ता साफ नहीं हो सका है. जिले में चार नदियों के नौ बालू घाट की पहचान की जा चुकी है. छह-सात सालों में खनन विभाग केवल तीन नदियों के चार घाटों की ही बंदोबस्ती कर पाया है. जिसमें से केवल दो घाट गेरुआ नदी की यूनिट-1 व चानन यूनिट-4 ही संचालित हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: अब नहीं करना होगा रेलवे गुमटी खुलने का इंतजार, जल्द चालू होगा पटना में बन रहा अंडरपास

