16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: अब नहीं लगाना होगा निगम का चक्कर, ऑनलाइन ऐप पर मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

Bihar News: भागलपुर को स्मार्ट बनाने की दिशा में नगर निगम का प्रयास लगातार जारी है. कागजातों के निपटारे और निगम ऑफिस में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब ऑनलाइन ऐप तैयार किया गया है. इससे लोगों को सहूलियत होगी.

Bihar News: भागलपुर को स्मार्ट बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से लगातार प्रयास जारी है. कागजातों के निपटारे और निगम ऑफिस में लोगों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए अब ऑनलाइन ऐप तैयार किया जा रहा है. इससे लोगों को सहूलियत होगी.

भ्रष्टाचार रोकेगी नई व्यवस्था

दरअसल, भागलपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले कई वर्ष हो गए लेकिन अभी तक शहर पूरी तरह स्मार्ट नहीं हो पाया है. यहां के नगर निगम में बनने वाले कागजात के लिए लोगो की भीड़ लगी रहती है. भीड़ की वजह से कई बार काउंटर पर झड़प भी हो जाते थे लेकिन अब निगम इसको भी स्मार्ट करने में जुटा है. निगम की इस नई व्यवस्था से भ्रष्टाचार में भी काफी कमी आएगी.

ऐप से बनेंगे कागजात

बता दें कि अब नगर निगम भी धीरे-धीरे स्मार्ट होता जा रहा है. इस कड़ी में अब यहां सभी तरह के कागजात को भी ऑनलाइन मोड में बनाने की तैयारी जारी है. इसके तहत निगम द्वारा एक ऐप तैयार किया गया है जिसका नाम भागलपुर स्मार्ट सिटी है.

ऑनलाइन होंगी ये सुविधाएंं

इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इस ऐप के माध्यम से सात दिनों के अंदर ट्रेड लाइसेंस, होल्डिंग टैक्स, नक्शा व अन्य सुविधाएं बनकर तैयार हो जाएंगी. इसके लिए लोगों को अब नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. धीरे धीरे नगर निगम की सभी तरह की सुविधाएं अब ऑनलाइन हो जाएंगी.

कागजात बनाने पर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, भागलपुर नगर निगम में कागजात बनाने को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. कागजात बनवाने के लिए लोगों को महीनों निगम के चक्कर भी लगाने पड़ते थे. बाबजूद इसके कागजात बनाने में समस्या आती थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लोगों को मिलेगी राहत

लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब यह ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है. आने वाले दिनों में निगम की अन्य सुविधाएं भी ऑनलाइन मोड में होगी. इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें अब निगम के चक्कर कम लगाने पड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें: 8300 करोड़ से बिहार में यहां बन रहा नया मरीन ड्राइव, 75 किलोमीटर होगी लंबाई, बेहतर होगी कनेक्टिविटी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel