Bihar News: भागलपुर शहर के सैंडिस कंपाउंड में बंगलुरू के 56 भोग स्टॉल मॉडल पर शहरवासियों को सुविधा मिलेगी. हालांकि यहां की थीम उससे थोड़ी अलग होगी. इस कंपाउंड में लोगों को देश के 28 राज्यों के अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.
इन व्यंजनों का मिलेगा स्वाद
यानी शहरवासी को एक ही परिसर में पूरे देशभर के खानपान का स्वाद मिलेगा. इस कड़ी में लोग बिहार का लिट्टी-चोखा, पंजाब का मक्की दी रोटी, गुजरात का ढोकला, महाराष्ट्र का बड़ा पाव व राजस्थान का दाल बाटी चूरमा व दक्षिण भारत के व्यंजन का स्वाद चख सकेंगे.
जल्द शुरू होगा काम
बता दें कि पिछले सप्ताह समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त की तरफ से सुझाव दिया गया था. इस सुझाव के बाद नगर आयुक्त शुभम कुमार ने संबंधित एजेंसी को कार्ययोजना तैयार करने को कहा है. उसके बाद एजेंसी ने भी इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त शुभम कुमार का कहना है कि शहरवासी की सुविधा के लिए इंडोर हॉल के पास तालाब के सुंदरीकरण को लेकर अमृत मिशन 2.0 से निविदा की गई है. इस काम के लिए संवेदक का चयन किया जा चुका है और बहुत ही जल्द यहां काम भी शुरू किया जाएगा.
तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
वहीं, नेहरू स्मारक के पश्चिमी दिशा में बड़े तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां इको-फ्रेंडली माहौल में नौकायन की व्यवस्था होगी. सैंडिस कंपाउंड में लोगों के लिए बेहतर माहौल की पूरी व्यवस्था रखने का प्रयास किया जा रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पार्क के रखरखाव को जरुरी प्रवेश शुल्क
बता दें कि इस पार्क में सुबह 8 बजे से शाम 4 तक प्रवेश शुल्क लग रहा है. वहीं, सुबह व शाम टहलने वाले लोगों के साथ खिलाड़ियों को प्रवेश शुल्क से मुक्त रखा गया है. जिसके बाद यहां राजस्व में वृद्धि होगी और सैंडिस कंपाउंड निखरेगा. इस शुल्क से सैंडिस के रखरखाव में मदद मिलेगी. परिसर में सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 250 कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: नर्सिंग कर्मियों की छुट्टी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, अधिकारियों के खिलाफ जारी किया फरमान

