15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में 12 लड़कों ने बेरहमी से की थी आयुष राज की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज देख उड़ जायेंगे होश

Bihar News: कॉलेज कैंपस के हॉस्टल नंबर चार के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्र कि पिटाई का वीडियो कैद हुआ है. फुटेज में छात्र आयुष राज पांडेय बाइक पर बैठा दिख रहा है. 12 की संख्या में आरोपी छात्र उसको चारों तरफ से घेरे हुए हैं.

Bihar News: भागलपुर. भागलपुर में 12 लड़कों ने मिलकर बेरहमी से भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) के छात्र आयुष राज की पिटाई की थी. पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. दिल दहला देने वाले वाले वीडियो में छात्रों का एक गुट बेरहमी से एक छात्र की पिटाई करता दिख रहा है. सीसीटीवी फुटेज बीते शुक्रवार की शाम पौने छह बजे की है. कॉलेज कैंपस के हॉस्टल नंबर चार के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्र कि पिटाई का वीडियो कैद हुआ है. फुटेज में छात्र आयुष राज पांडेय बाइक पर बैठा दिख रहा है. 12 की संख्या में आरोपी छात्र उसको चारों तरफ से घेरे हुए हैं.

दिल दहला देनेवाली पिटाई

वीडियो के पहले कुछ सेकंड में आयुष और आरोपी छात्र के गुट के बीच कहासुनी होती है. इसी बीच एक आरोपी आयुष के चेहरे पर हाथ से वार करता है. फिर उसके बाद चारों तरफ से 10 से 12 की संख्या में लाठी और हॉकी स्टिक से छात्र आयुष पर बेरहमी से प्रहार करने लगता है. आयुष शुरुआत में हाथ से बचाव करने का प्रयास करता है, लेकिन भीड़ उसको बाइक समेत गिरा देता है. आयुष बाइक पर ही गिर जाता है, लेकिन भीड़ उस पर लाठी बरसाती रहती है. कुछ सेकंड बाद आयुष बाइक से गिर कर मुंह के बल फर्श पर गिर कर बेहोश हो जाता है, लेकिन उस पर चौतरफा लाठी से वार जारी रहता है. बेहोशी के बाद एक आरोपी आयुष को फर्श से उठा कर सीधा करता है. फिर उस पर लाठी से हमला होता है.

376300D9 276F 4300 8419 Be19318Dcc2D
Bihar news: भागलपुर में 12 लड़कों ने बेरहमी से की थी आयुष राज की पिटाई, सीसीटीवी फुटेज देख उड़ जायेंगे होश 3

जातिगत विवाद में बेटे को मारा

गं‌भीर रुप से जख्मी छात्र आयुष पांडे की हालत नाजुक है. उसका पटना के एम्स में इलाज चल रहा है. फिलहाल आयुष को आईसीयू में भर्ती किया गया है. विधवा मां सुनयना देवी का रोकर बुरा हाल है. उन्होंने रोते हुए बताया कि मेरा बेटा बस किसी तरह बच जाए. मैंने जिउतिया किया, भरोसा है कि भगवान मेरी प्रार्थना जरुर सुनेंगे. बेटा को जातिगत विवाद में पिटाई की गयी. उसके सिर में नट-बोल्ट लगा है. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से मेरा बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. आरोपियों ने बेटे की हत्या की मंशा से उसकी पिटाई की. मेरा बेटा हॉस्टल के खराब माहौल को देखते हुए बाहर में किराए के मकान में रहता है. शुक्रवार को वह कॉलेज कैंपस में बायोमैट्रिक्स हाजिरी लगाने गया था. उसी दौरान बेटे पर जानलेवा हमला हुआ. छात्र आपस में लप्पड़-थप्पड़ करे तो कुछ देर के लिए समझा जा सकता है, लेकिन हॉस्टल में लाठी डंडा से ऐसा हमला होगा, यह कॉलेज प्रशासन की नाकामी है.

दर्ज हुआ है केस, जांच में जुटी है पुलिस

शुक्रवार को हॉस्टल कैंपस में पिटाई की घटना हुई थी. मामले में जख्मी छात्र आयुष पांडे की मां सुनयना पांडे के बयान जीरोमाइल थाना में केस दर्ज किया गया है, जिसमें अमंत कुमार, निशांत भूषण, कुमार आदित्य,अभिषेक आनंद व अस्तित्व कौशल को आरोपी बनाया गया है. वहीं जख्मी छात्र आदित्य के बयान पर इसी मामले में अपूर्व कुमार, अमरजीत कुमार, पिंटू कुमार यादव,अनीश यादव, पप्पु यादव, साकेत कुमार, राहुल कुमार, हिमांशु शेखर, केशव राज और बिट्टू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. जीरोमाइल के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel