पीपीवी एंड एफआरए के स्थापना दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बिहार ने कृषि क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है. मिथिलांचल मखाना उत्पादक संघ को 2022-23 के लिए प्लांट जीनोम सीवर कम्युनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इसके साथ रोहतास जिले के प्रगतिशील किसान नकुल सिंह को खीर मोहन धान के लिए प्लांट जीनोम सीवर किसान पुरस्कार प्रदान किया गया. इस समारोह में पीपीवी एंड एफआरए के अध्यक्ष डॉ टी महापात्र,आइसीएआर के महानिदेशक डॉ एम जाट तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार के सचिव भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. मिथिलांचल मखाना उत्पादक संघ की ओर से अध्यक्ष विनीता देवी, सचिव गणेश महत्व, सदस्य शंकर भगवान पूर्व ने यह पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया. मिथिला मखाना उत्पादक संघ को 10 लख रुपए और बिहार के किसान नकुल सिंह को डेढ़ लाख रुपए की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर मखाना संघ ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति डॉ डीआर सिंह और अनुसंधान निदेशक डॉ एके सिंह के मार्गदर्शन और सतत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. कुलपति ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मिथिलांचल मखाना उत्पादक संघ और किसान नकुल सिंह की सफलता बिहार के किसानों और मखाना उत्पादकों के लिए प्रेरणादाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

