23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर की दो प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की मिली मंजूरी, सुल्तानगंज से बाबाधाम जाना भी होगा आसान

बिहार के भागलपुर की दो प्रमुख सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. इसकी मंजूरी भी मिल गयी है. सुल्तानगंज से बाबाधाम जाने वाली सड़क को भी झारखंड बॉर्डर तक चौड़ा किया जाएगा. वहीं भागलपुर- अमरपुर स्टेट हाइवे की भी चौड़ाई बढ़ेगी.

बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जायेगा.इस सड़क की चौड़ीकरण लगभग फोरलेन जितनी ही होगी. इस सड़क के चौड़ीकरण से अब श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को भी सहूलियत मिलेगी. वहीं भागलपुर-अमरपुर मार्ग को भी फोरलेन की भी चौड़ाई बढ़ाने की मंजूरी दे दी गयी है.

सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक चौड़ी होंगी सड़कें

मिली जानकारी के अनुसार, सुलतानगंज से झारखंड बॉर्डर के दर्दमारा तक की सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जायेगा. चौड़ीकरण लगभग फोरलेन जितनी होगी. पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है और इसके निर्माण के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य से न केवल आम दिनों में यातायात सुगम होगा, बल्कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को भी आवागमन में सुविधा बढ़ेगी.

ALSO READ: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति का बिहार से जुड़ा तार, यहां एक्टिव हुई पुलिस…

कांवरियों को भी होगी सहूलियत

हर साल श्रावणी मेले में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से जल भरकर पैदल बाबाधाम की यात्रा करते हैं. वर्तमान में मार्ग संकरा होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे कांवरियों और अन्य यात्रियों को काफी परेशानी होती है.

385 करोड़ 87 लाख से होगा चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य

सुलतानगंज से तातारपुर, बेलहर, कटोरिया, चांदन व दर्दमारा बॉर्डर तक इस स्टेट हाइवे-22 में किमी 40 से किमी 98 तक पेव्ड शोल्डर सहित 10 मीटर चौड़ीकरण का कार्य होगा. इस पर करीब 385 करोड़ 87 लाख 31 हजार रुपये खर्च होंगे.

36 महीने में बनेगी सड़क, सुधरेगी आवागमन

इस सड़क के निर्माण के लिए 36 महीने का समय निर्धारित किया गया है. यानी, एजेंसी जब बहाल होगी, तो उनके लिए 36 महीने में सड़क बनाकर तैयार करना अनिवार्य होगा. एजेंसी के लिए यह भी अनिवार्य होगा कि उन्हें निर्माण के पांच सालों तक मेंटेनेंस कराना होगा. पथ निर्माण विभाग, बांका ने एजेंसी चयन के लिए निविदा भी जारी कर दी है. इसके तहत टेक्निकल बिड 30 जून को खोला जायेगा. सफल एजेंसी को कार्य सौंपा जायेगा.

भागलपुर- अमरपुर स्टेट हाइवे की चौड़ाई बढ़ाने की मिली मंजूरी

भागलपुर-अमरपुर मार्ग फोरलेन जितनी चौड़ी होगी. इस स्टेट हाइवे-25 को 10 मीटर चौड़ा करने के कार्य कराने की मंजूरी मिल गया है. 44.30 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर 239 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च होंगे. हाइवे का निर्माण पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर एजेंसी के माध्यम से करायेगा. मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान इस मार्ग के डेवलपमेंट की घोषणा की गयी थी. जिस कंपनी को ठेका मिलेगा, उसके लिए 36 माह में काम पूरा करना व पांच साल तक मेंटेनेंस करना अनिवार्य होगा. विभाग की ओर से 30 जून को टेंडर खोला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel