22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: भागलपुर में सड़क पर चल रही नाव, NH-80 भी डूबा, गंगा की तबाही देखिए…

Bihar Flood Photos: भागलपुर में बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है. शहर में नाव चल रही है. नेशनल हाइवे पर पानी चढ़ने के कारण आवागमन बाधित है. देखिए तबाही की तस्वीरें...

Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ का संकट बढ़ गया है. गंगा का जलस्तर अभी स्थिर होने के आसार नहीं है. केंद्रीय जल आयोग ने बढ़ोतरी की संभावना जतायी है. यह एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ती रहेगी. गंगा लगातार रिकॉर्ड रफ्तार में बढ़ी है. शुक्रवार को डेंजर लेवल से 58 सेंटीमीटर ऊपर पानी बह रहा था. वहीं शनिवार को भागलपुर-कहलगांव नेशनल हाइवे 80 पर पानी आर-पार बहने लगा. पानी के तेज बहाव को देखते हुए इस मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है.

भागलपुर-कहलगांव NH-80 पर बह रहा पानी

भागलपुर में गंगा का पानी शहरी इलाके में भी प्रवेश कर चुका है. वहीं शनिवार को सबौर अंतर्गत फरका के पास पानी एनएच 80 पर आर-पार बहने लगा. पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन पूरी तरह रोका गया. अब मुख्य मार्ग होकर लोग आना-जाना नहीं कर पा रहे हैं. वाहनों के परिचालन पर भी रोक है.

ALSO READ: Bihar Flood: मवेशी की पूंछ छूटी और गंगा में समा गया किसान, बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चों की भी मौत

नाथनगर में सड़क पर चल रही नाव

वहीं नाथनगर में भी बाढ़ का संकट गहराया हुआ है. कई इलाके यहां जलमग्न हो गये हैं. गोसाई दासपुर जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है. यहां सड़क पर अब नाव चल रहा है.जबकि साहेबगंज-नाथनगर रोड भी जलमग्न है.

शहर में घुसा बाढ़ का पानी, जलमग्न हुआ CMS स्कूल कैंपस

आदमपुर बैंक कॉलोनी में सड़क पर पानी बह रहा है. मोहल्ले के लोग इस दौरान परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं गोराडीह -नदियामा पथ पर भी गंगा का पानी चढ़ा हुआ है. लोग जान हथेली पर रखकर इस सड़क से आना-जाना कर रहे हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की समस्या अब विकराल रूप लेती जा रही है. शहर का आलम कुछ ऐसा है कि सीएमएस हाई स्कूल कैंपस जलमग्न है. शनिवार को पानी और फैल गया है. कैंपस का पानी अब मुख्य गेट के करीब पहुंच गया है.

नवगछिया में भी बाढ़ का संकट गहराया

नवगछिया में भी बाढ़ का संकट गहराया है. जहान्वी चौक से बिहपुर के लत्तीपुर जाने वाली 14 नंबर सड़क पर जहान्वी चौक से महादेवपुर घाट के बीच में सुलिस गेट पर पानी का दवाब बढ़ गया है. बता दें कि जहान्वी चौक से महादेवपुर घाट के बीच में तीन साल पहले बांध के तरह डायवर्सन बनाया गया था, जो देर रात को गंगा नदी के तेज बहाव में कट गया जिससे सुलिस गेट पर दवाब आने से सड़क टूटने का खतरा बढ़ा है. इससे खरीक प्रखंड और नवगछिया प्रखंड के कई गांवों में पानी प्रवेश करने की संभावना बढ़ गयी है.

स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय भी जलमग्न हुए

भागलपुर में शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा तो कॉलेज, स्कूल और विश्वविद्यालय को भी अपनी जद में ले लिया. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस जलमग्न है. महिला पीजी हॉस्टल में पानी घुसा तो छात्राएं हॉस्टल खाली कर गयीं. कुलपति भी कमर भर पानी में घुसकर निरीक्षण करने जा सके. जबकि इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस भी जलमग्न हो गया है.

गंगा का जलस्तर बढ़ रहा, टूट सकता है 2021 का रिकॉर्ड

भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लगातार तीन-चार दिन तक अगर इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा है, तो यह अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ देगा. साल 2021 में 34.86 मीटर पर पहुंचकर उच्चतर जलस्तर का रिकॉर्ड बनाया था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel