18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: कहीं भाभी के अवैध संबंध में हत्या, तो कहीं साले ने जीजा को मारकर लिया बहन की हत्या का बदला

बिहार में हत्या की ये 4 बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं. कहीं जीजा की हत्या साले ने कर दी तो कहीं भाभी के अवैध संबंध के झगड़े में प्रेमी ने युवक की हत्या कर दी. पढ़िए...

Bihar News: बिहार में हत्या की 4 बड़ी घटनाएं शनिवार को सामने आयी. इनमें अधिकतर मामले बदले की आग में जलकर अपराधियों ने की है. हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें ऐसी भी घटनाएं हैं जिसमें परिवार के लोग अपने ही लोगों के खून के प्यासे हो गए. पूर्णिया में अपनी बहन की कथित हत्या के बदले की आग में जल रहे भाई ने अपने बहनोई को मौत के घाट उतार दिया. बांका में सास-बहू का झगड़ा इस कदर बढ़ा कि भाई ने ही दो सहोदर भाइयों को चाकू से गोदवा दिया. मधेपुरा में पुत्र की हत्या में सजा मिलने पर पिता का कत्ल कर दिया गया. वहीं लखीसराय में देवर-भाभी के झगड़े में एक युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गयी.

पूर्णिया में बहन की कथित हत्या का भाई ने लिया बदला, जीजा की कर दी हत्या

पूर्णिया में अपनी बहन की कथित हत्या के बदले की आग में सुलग रहे उसके भाई ने घात लगाकर अपने बहनोई को मौत के घाट उतार दिया. मृतक बायसी अनुमंडल न्यायालय के पेशकार गौरव कुमार हैं. जो अपनी पत्नी प्रियंका के कथित मौत के आरोपी थे और बेल पर बाहर थे. वहीं प्रियंका की संदिग्ध मौत के बाद मायके वालों ने उसके पति गौरव समेत ससुरालवालों पर हत्या का केस किया था. जिसमें मृतक गौरव की मां जेल में ही अभी बंद है और पेरोल पर बाहर आकर उसने अपने बेटे के शव के दर्शन किए. बहन की कथित हत्या को लेकर बदले की आग में जल रहे उसके भाई रीतेश उर्फ लालू ने अपने बहनोई को चाकू घोंपकर मार डाला. वह गमछा ओढ़ कर आया और गौरव के सीने में तीन बार चाकू घोंप कर फरार हो गया.

ALSO READ: Bihar News: पीठ में मारा चाकू फेफड़े तक पहुंचा, बांका में सास-बहू के झगड़े से भाइयों में छिड़ा खूनी संग्राम

बांका में सास-बहू के झगड़े ने पकड़ा तूल, दो भाइयों को चाकू से गोदा

एक घटना बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत सुढ़ियाझाझा गांव में हुई जहां सास-बहू का झगड़ा बढ़ा तो भाइयों में ही खूनी संग्राम हो गया. दो सहोदर भाइयों को चाकू से गोद डाला गया. जिसमें एक भाई की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि दूसरे की हालत नाजुक है. हत्याकांड में संलिप्त बड़े भाई सह मुख्य अभियुक्त निरंजन यादव के दोस्त रोहित साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. परिजनों ने बताया कि घर में पारिवारिक विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा था. बड़े भाई की पत्नी निरंजन यादव को सारी बातें बताती रहती थी. शनिवार को जब भाइयों के बीच झगड़ा शुरू हुआ तो बड़े भाई के दोस्त निरंजन यादव ने इसमें बड़ी भूमिका निभा दी.

मधेपुरा में बेटे के हत्यारे ने सजा मिलने पर कर दी पिता की हत्या

मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर वार्ड नंबर 5 में एक युवक की हत्या मामले में मिली सजा से नाराज बदमाशों ने मृतक युवक के पिता को भी मौत के घाट उतार दिया. 60 वर्षीय रामचंद्र मेहता को गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि दो साल पहले रामचंद्र मेहता के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में एक आरोपित को कोर्ट ने पिछले महीने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि सजा मिलने के आक्रोश में ही बदले की भावना से हत्या की गयी है.

लखीसराय में भाभी के अवैध संबंध के झगड़े में प्रेमी ने मारी गोली

लखीसराय जिले के इंग्लिश मोहल्ला निवासी जतन यादव के 21 वर्षीय पुत्र मंगल यादव अपने मोहल्ले में एक अपराधी तत्व के युवक के साथ मंगल के मित्र संजीव कुमार के भौजाई के साथ अवैध संबंध था, वहीं रात्रि में युवक महिला से मिलने उसके घर पर पहुंचा, जिसकी जानकारी संजीव ने अपने मित्र मंगल यादव सहित अन्य दोस्तों को दी. सूचना मिलने पर मंगल सहित अन्य साथी संजीव के घर पहुंच गये तथा वहां संजीव के भौजाई के साथ मौजूद अपराधी युवक को पकड़ लिया, जिससे दोनों के बीच झड़प हुई. इस दौरान मंगल ने उक्त अपराधी का पिस्तौल छीनने की कोशिश की, इसी दौरान अपराधी ने मंगल के सीने में गोली दाग दी, जिससे मंगल वहीं अचेत हो गया तथा अपराधी भागने में सफल रहा. वहीं घायलावस्था में मंगल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उपचार कर विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने भौजाई को हिरासत में लिया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel