जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत कोला खुर्द गांव में शिव पार्वती मंदिर निर्माण के लिए सोमवार को भूमि पूजन व शिलान्यास हुआ. श्रीश्री 108 शिव पार्वती मंदिर समिति कोलाखुर्द के अध्यक्ष सीताराम सिंह ने बताया कि सभी ग्रामवासी काफी समय से मंदिर का निर्माण करना चाह रहे थे. गांव में एक भी मंदिर नहीं रहने से पूजा अर्चना के लिए गांव के लोगों को दूर जाना पड़ता था. सभी की सहभागिता से मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया. भूमि पूजन का कार्यक्रम पंडित अशोक पंडित व प्रकाश झा ने संपन्न कराया. पूजा के दौरान आचार्य महेश यादव व उनकी पत्नी रीता देवी बैठी. मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीताराम सिंह, राकेश यादव, दीप नारायण, रणवीर सिंह, दिनेश यादव, फुलेश्वर सिंह, सुनील यादव, राजेन्द्र पंडित, अभिनंदन कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. पैक्स चुनाव : दूसरे दिन 14 ने भरा नामांकन पर्चा कहलगांव प्रखंड के दो पैक्स में होने वाले चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बीडीओ राजीव रंजन ने बताया के नामांकन के दूसरे दिन जानीडीह पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दिलीप सिंह व सदस्य पद के लिए चार और कैरिया पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए विनीता देवी व सदस्य पद के लिए आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. स्क्रूटनी 25 व 27 फरवरी को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है