13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भोलानाथ आरओबी: रेलवे हिस्से में काम की मिली अनुमति, दूर हुई सबसे बड़ी बाधा

भोलानाथ आरओबी के लिए रेलवे से मिली अनुमति.

-पुल निर्माण निगम ने ठेका एजेंसी को रेलवे वाली जगह फाउंडेशन का काम शुरू करने का दिया निर्देश

भोलानाथ आरओबी के निर्माण की सबसे बड़ी अड़चन आखिरकार दूर हो गयी. रेलवे ने अपने हिस्से में कार्य की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही पुल निर्माण निगम ने ठेका एजेंसी श्रीराम इंटरप्राइजेज को रेलवे क्षेत्र में तुरंत काम शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया है. आने वाले दिनों में भोलानाथ अंडरपास से लेकर बौंसी रेलवे पुल तक आरओबी का ढांचा आकार लेता दिखने लगेगा. दरअसल, आरओबी निर्माण कार्य की शुरुआत दो साल पहले हो चुकी है. मगर, रेलवे से स्वीकृति नहीं मिलने की वजह से काम लटका था.रेलवे बार-बार संशोधन के नाम पर फाइल लौटा रहा था. अब निर्माण का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है. निर्माण कार्य में देरी की वजह से एजेंसी को एक साल का विस्तार दिया जायेगा.

परियोजना के अनुसार दोनों रेलवे पुलों के बीच कुल 8 पिलर खड़े किये जायेंगे. इनमें बौंसी रेल पुल की ओर पिलर नंबर-7 और भोलानाथ अंडरपास की ओर पिलर नंबर-15 को जोड़ा जायेगा, जिससे पुल की कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सकेगी.

ये कार्य होंगे

पुल निर्माण निगम के अधिकारी के अनुसार रेलवे से ऊपरी हिस्से के कार्यों यानी, जीएडी (जनरल असेसमेंट ड्राइंग) को पहले एप्रूवल मिलता है. इसके बाद बेयरिंग स्ट्रक्चर, सब स्ट्रक्चर, फाउंडेशन आदि कार्यों के लिए बाद में अनुमति दी जाती है. अब इन सब कार्यों को कराने की अनुमति दी है. फाउंडेशन का कार्य अब कराया जायेगा.

ठेका एजेंसी को मिलेगा एक साल का टाइम एक्सटेंशन

मिरजानहाट शितला स्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच बन रहे भोलानाथ आरओबी की डेडलाइन 20 जून को ही फेल कर गया है. काम अधूरा रह गया है. काम में देरी होने का जिम्मेदार रेलवे को ठहराया जा रहा है. इस वजह से जितनी देरी अनुमति मिलने में हुई है, उतना समय ही ठेका एजेंसी को बनाने के लिए मिलेगा. यानी, ठेका एजेंसी को साल भर का टाइम एक्सटेंशन मिलेगा. हालांकि, अंतिम निर्णय मुख्यालय लेगा लेकिन, साल भर का टाइम एक्सटेंशन के लिए जल्द ही फाइल आगे बढ़ाई जायेगी.

भोलानाथ आरओबी एक नजर में

आरओबी : मिरजानहाट शितला स्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन तकलंबाई: 1392 मीटर

अप्रोच रोड की लंबाई: 160 मीटरअब तक खर्च : 26.71 करोड़ रुपये

आरओबी निर्माण राशि: 86.17 करोड़ रुपयेकार्य पूर्ण होने की संभावित तिथि: 31 दिसंबर 2025

अब तक हुए कार्य

फाउंडेशन : 76 प्रतिशतसब स्ट्रक्चर : 65 प्रतिशतसुपर स्ट्रक्चर : 22 प्रतिशत

कोट

भोलानाथ आरओबी के लिए रेलवे वाले हिस्से में काम कराने की अनुमति रेलवे से मिल गयी है. कार्य एजेंसी से भी काम अविलंब शुरू करने के लिए कह दिया गया है.अगले कुछ ही दिनों में फाउंडेशन का काम शुरू हो जायेगा. कार्य एजेंसी को एक साल का टाइम एक्सटेंशन मिलेगा.

ज्ञानचंद दास, वरीय परियोजना अभियंतापुल निर्माण निगम, कार्य प्रमंडल, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel