नवगछिया सावित्री पब्लिक स्कूल में भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सेवा भावना और सामूहिक कार्य की भावना को विकसित करना है. शुभारंभ स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद, विद्यालय के स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया. पहले दिन प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने कहा कि विद्यार्थियों को स्काउट गाइड के नियम, व्यायाम, योग, वर्दी, प्राथमिक चिकित्सा, रंग-बिरंगी तालियों की जानकारी दी जायेगी. सभी विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. आगामी दिनों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी.
किसानों को मिला प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण
सुलतानगंज गनगनिया पंचायत में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत एक दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम हुअर. कुल 125 किसानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर खगेश कुमार ने किया. उन्होंने किसानों को बताया कि कैसे प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग से भूमि की उर्वरता को पुनर्जीवित किया जा सकता है और रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता घटायी जा सकती है. उन्होंने जीवामृत, घन जीवामृत और अन्य जैविक तरीकों से मिट्टी के पोषण को बढ़ाने के उपाय बताए. मौके पर बीएओ सुलतानगंज ने किसानों से कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल कृषि उत्पादन को टिकाऊ बनाती है, बल्कि यह स्वास्थ्य, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था तीनों के लिए लाभदायक है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वह इस पद्धति को अपना कर कम लागत व अधिक गुणवत्ता वाली खेती के दिशा में कदम बढ़ाये. प्रशिक्षण में कई किसान प्रतिनिधि व कृषि विभाग के कर्मी मौजूद थे.अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित
नवगछिया गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया में अर्द्धवार्षिक परीक्षा ( 2025-26) का परिणाम घोषित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल बाबू राय, आचार्य चंद्रकांत झा, शिव शंकर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, प्रिया कुमारी, सुभाषिणी कुमारी, गोविंद त्रिपाठी के साथ 35 अभिभावक उपस्थित थे. परीक्षा परिणाम शिशु वाटिका, शिशु मंदिर व विद्या मंदिर के सभी खंडों का प्रकाशित किया गया. सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन को प्रगति पत्र प्रदान किया गया. शेष भैया बहनों को कक्षा में प्रगति पत्र दिया गया. परीक्षा परिणाम की घोषणा का संचालन परीक्षा प्रमुख शिव शंकर कुमार ने किया. अंत में भैया बहनों के आशीर्वचन के लिए प्रधानाचार्य लाल बाबू राय ने संबोधित किया. उन्होंने भैया बहनों को मेहनत करने की प्रेरणा दी. अंत में शांति मंत्र से कार्यक्रम संपन्न हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

