21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur New: आरएसएस की भागलपुर इकाई ने मनाया नववर्ष, किया पथ संचलन

आनंद राम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भागलपुर महानगर इकाई के तत्वावधान में रविवार को वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

आनंद राम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भागलपुर महानगर इकाई के तत्वावधान में रविवार को वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह पथ संचलन शहर के विभिन्न मार्गों से निकला गया. पथ संचलन में 312 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. 4:30 बजे से बौद्धिक कार्यक्रम हुआ. जिसमें स्वयंसेवकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी भाग लिया. बौद्धिक कार्यक्रम में मंच पर महानगर संघ चालक डॉ चंद्रशेखर शाह व दक्षिण बिहार के प्रांत बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी उपस्थित थे. उपेंद्र त्यागी ने वर्ष प्रतिपदा उत्सव पर समाज के सभी बंधुओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज का दिन अनेक कारणों से महत्वपूर्ण है. आज सृष्टि का प्रथम दिवस है व संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्मदिवस है. साथ ही आर्य समाज का स्थापना दिवस है. प्रथम नवरात्र का प्रथम दिन भी है.

संघ को स्वयंसेवकों में परिवर्तन की है अपेक्षाएं

उपेंद्र त्यागी ने कहा कि संघ को स्वयंसेवकों से स्वयं में परिवर्तन की अपेक्षाएं हैं. स्वयंसेवकों को स्वयं के व्यवहार, आचरण, कार्य, स्वभाव में परिवर्तन लाना होगा. उन्होंने हिंदू समाज की समस्याओं और विकृतियों को दूर करने के लिए पांच प्रण अर्थात संकल्प लेने की भी बात की. महानगर प्रचार प्रमुख रवि सिन्हा ने कहा कि इस अवसर पर बालमुकुंद, रतन भलोटिया, अजीत घोष, राज कुमार जिलोका, रवि पंडित, राहुल, श्रीधर, संदीप, सिद्धार्थ, दीपक घोष, निरंजन, नीरज शुक्ला, उत्तम आदि व्यवस्था में लगे थे. इस आशय की जानकारी महानगर प्रचार प्रमुख रवि कुमार सिन्हा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel