Bihar News: भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित व्यायामशाला के पास मंगलवार को 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान राजन राज की पत्नी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी शुभांक मिश्रा और इशाकचक थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और छानबीन की.
सुसाइड नोट में क्या लिखा…
पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. नोट में मनीषा ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, बल्कि पति से प्यार नहीं मिलने की बात लिखी है. साथ ही अपने बच्चों को कई तरह की सलाह देते हुए अच्छे से रहने को युवती ने कहा है. मृतका का मायका बूढ़ानाथ मोहल्ले में है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका का भाई, बहन और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक कार्रवाई के तहत पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि पति प्राइवेट बैंक में काम करता है.
ALSO READ: Bihar Election: ‘हम’ को चाहिए स्थायी पहचान, मांझी ने शुरू की नयी राजनीतिक कवायद
परीक्षा से ठीक पहले खत्म कर ली जिंदगी
परिजनों ने बताया कि मनीषा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से स्नातक कर रही थी और इन दिनों पहले सेमेस्टर की परीक्षा दे रही थी. मंगलवार को उसकी परीक्षा थी. परिजनों के अनुसार, उसने रात में ही फांसी लगा ली थी. सुबह जब परिवारवालों ने उसे साड़ी से बने फंदे में लटकते देखा तो तुरंत उतारा और दूसरे कमरे में लिटाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सिटी एसपी बोले…
सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के निर्देश पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए. सिटी एसपी ने बताया कि विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है. फिलहाल पति से पूछताछ की जा रही है और परिजनों के बयान का इंतजार है.
(भागलपुर से ऋषव मिश्रा कृष्णा की रिपोर्ट)

