शिक्षा मंत्रालय द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मकता, समस्या समाधान क्षमता और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित विकसित भारत बिल्डथाॅन-2025 में भागलपुर राज्य स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया है. 31 अक्तूबर तक भागलपुर जिले के 1534 स्कूलों ने इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, अब आइडिया और प्रोटोटाइप मॉडल अपलोड करने की अंतिम तिथि आठ नवंबर तक बढ़ा दी गई है. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 400 से अधिक आइडिया और मॉडल पूरी तरह अपलोड किए जा चुके हैं. विभाग का लक्ष्य अधिकतम स्कूलों द्वारा प्रोटोटाइप अपलोड कराने का है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) बबीता कुमारी ने बताया कि बिल्डथाॅन के तहत छात्र-छात्राएं स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए अपने नवाचारपूर्ण विचार और प्रोटोटाइप मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं. वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त करते हुए विद्यार्थियों को स्थानीय शिल्प, उत्पाद और सेवाओं में नवाचार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कहा कि जिन शिक्षकों ने अपने स्कूल की ओर से टीम बनाकर रजिस्ट्रेशन कराया है, उनके लिए सभी आइडिया पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है. लापरवाही पाए जाने पर संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. रजिस्ट्रेशन के मामले में पटना जिला पहले स्थान पर है, जहां 2906 स्कूलों ने भागीदारी दर्ज कराई है. वैशाली जिला दूसरे (2755), मधुबनी तीसरे और सारण चौथे स्थान पर हैं. वहीं, शिवहर जिला रजिस्ट्रेशन के मामले में सबसे अंतिम स्थान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

