9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: यह है बिहार का इनामी शूटर नाढ़ा मियां, गिरफ्तारी के बाद SSP ऑफिस में कुख्यात के तेवर देखिए

Video: भागलपुर पुलिस ने जब इनामी शूटर नाढ़ा मियां को गिरफ्तार किया और एसएसपी ऑफिस लेकर पहुंची तो देखिए किस तरह उसके तेवर दिखे.

भागलपुर जिला पुलिस भागलपुर के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल अय्याज उर्फ नाढ़ा मियां की गिरफ्तारी का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की. एसएसपी ने बताया कि नाढ़ा टिंकू मियां गैंग का मुख्य शूटर था. गिरफ्तार अभियुक्त नाढ़ा मियां को शुक्रवार देर शाम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

भागलपुर पुलिस के टॉप 10 अपराधी की लिस्ट में था नाढ़ा, अजमेर से लौटने में गिरफ्तार हुआ

भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अय्याज उर्फ नाढ़ा मियां की गिरफ्तारी की गयी है. नाढ़ा भागलपुर पुलिस जिला के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल था. उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. सूचना मिली थी कि नाढ़ा अजमेर शरीफ से ट्रेन से भागलपुर लौट रहा था. जहां उसके मुंगेर के एक स्टेशन पर उतरने की सूचना थी. इस पर भागलपुर पुलिस की डीआइयू टीम को लगाया गया था. टीम को तीन टुकड़ियों में बांटा गया था. जिसमें एक जमालपुर, दूसरी टीम बरियारपुर और तीसरी टीम को सुल्तानगंज में प्रतिनियुक्त किया गया था.

ALSO READ: जेल में आतंकी की दोस्ती से कट्टरपंथी बना था बिहार का उस्मान, लश्कर की साजिश में शामिल होने का आरोप

पुलिस गिरफ्त में नाढ़ा मियां

सुल्तानगंज में नाढ़ा मियां पकड़ाया

नाढ़ा मुंगेर जिला के बरियारपुर स्टेशन पर उतरा और वहां से भागलपुर के लिए निकला. जहां सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में प्रवेश करते ही उसे टीम ने दोनों तरफ से घेर लिया और उसकी गिरफ्तारी की गयी. उसके पास से किसी भी प्रकार के हथियार की बरामदगी नहीं हुई है. नाढ़ा बबरगंज थाना क्षेत्र में विगत वर्ष 2022 में दर्ज हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले का अभियुक्त था. और पिछले दो सालों से फरार था. उक्त मामले में पुलिस ने गोलीबारी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.

पुलिस गिरफ्त में नाढ़ा मियां

हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित 9 कांडों का अभियुक्त है नाढ़ा

प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि नाढ़ा मियां के विरुद्ध भागलपुर पुलिस जिला के विभिन्न थानों में कुल नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं. तातारपुर थाना में 20 मई 2011 को दर्ज हथियार के बल पर डकैती, तातारपुर में 9 अक्तूबर 2016 को दर्ज आर्म्स एक्ट, मोजाहिदपुर थाना में 29 जनवरी 2017 को दर्ज डकैती कांड, हबीबपुर थाना में 13 अप्रैल 2018 को दर्ज हत्या के प्रयास व छीनछोर का केस, तिलकामांझी में 20 अप्रैल 2018 को दर्ज अमरजीत हत्याकांड, मोजाहिदपुर थाना में 14 जुलाई 2019 को दर्ज लूटकांड, हबीबपुर थाना में 4 अगस्त 2020 को दर्ज मारपीट के दौरान बम विस्फोट करने का मामला, अकबरनगर थाना में विगत 5 नवंबर 2020 को दर्ज खाद कारोबारी के बेटे से लूट के दौरान उसकी हत्या का मामला और बबरगंज थाना में 14 सितंबर 2022 को दर्ज काजल हत्याकांड के मुख्य गवाह मो आरिफ पर चलायी गयी गोली के मामले का अभियुक्त रह चुका है.

प्रेस वार्ता करते एसएसपी भागलपुर
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel